विज्ञापन
This Article is From Mar 18, 2023

'क्रीज के अंदर रहो वरना', हसन अली की धमकी, 'चहल' के अंदाज को कॉपी कर बल्लेबाज को डराया,Video

Hasan Ali viral video:पाकिस्तान सुपर लीग 2023 का फाइनल (PSL 2023 Final) 18 मार्च को मुल्तान सुल्तांस और लाहौर कलंदर्स की टीम के बीच खेला जाएगा. यह टूर्नामेंट भी फैन्स के लिए रोमांच के सागर में गोते लगाने जैसा रहा.

'क्रीज के अंदर रहो वरना', हसन अली की धमकी, 'चहल' के अंदाज को कॉपी कर बल्लेबाज को डराया,Video
हसन अली ने बल्लेबाज को दी धमती

Hasan Ali viral video: पाकिस्तान सुपर लीग 2023 का फाइनल (PSL 2023 Final) 18 मार्च को मुल्तान सुल्तांस और लाहौर कलंदर्स की टीम के बीच खेला जाएगा. यह टूर्नामेंट भी फैन्स के लिए रोमांच के सागर में गोते लगाने जैसा रहा. बाबर आजम, राशिद खान, शाहीन अफरीदी ने टूर्नामेंट में फैन्स को कई ऐसे मौके दिए जिसे क्रिकेट फैन्स अपने जेहन में याद रखेंगे. वहीं, इस टूर्नामेंट में भले ही अपनी गेंदबाजी से हसन अली ने बड़ा करिश्मा नहीं किया लेकिन मैच के दौरान कॉमेडी एक्ट करके जरूर फैन्स को हंसने पर मजबूर किया. 

वहीं, सोशल मीडिया पर Hasan Ali का एक वीडियो वायरल है जिसमें वो बल्लेबाजी को धमकी देते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल, 16 मार्च को एलमिनेटर एक में पेशावर जाल्मी और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच मैच खेला गया था, इस मैच में गेंदबाज हसन अली ने कुछ ऐसा किया जिसको लेकर फैन्स अभी भी चर्चा कर रहे हैं.

हुआ ये कि  इस्लामाबाद की पारी के दौरान हसन अली ने मजाकिया अंदाज में बल्लेबाज को क्रीज के अंदर रहने की धमकी की, जिसका वीडियो वायरल है. पाकिस्तान सुपर लीग के द्वारा शेयर किए गए वीडियो में अली गेंदबाजी के दौरान बल्लेबाज के द्वारा मारे गए शॉट को फॉलोथ्रो में खुद ही पकड़ते हैं और फिर वहीं मैदान पर लेट जाते हैं. 

गेंद को हाथ में थामते हुए और जमीन पर खुद को लेटा कर हसन अली बल्लेबाज की ओर देखते हैं और इशारा करके उन्हें क्रीज में रहने की चेतावनी भी देते हैं. जिस अंदाज में हसन अली बल्लेबाज को क्रीज के अंदर रहने को कहते हैं, वह बेहद ही दिलचस्प बन पड़ा है. फैन्स हसन के इस एक्ट को देखकर उनकी तुलना 'रजनीकांत स्टाइल' में करने लगे हैं. तो कुछ लोग हसन अली को ट्रोल भी करते नजर आए और ये भी लिखा कि 'चहल के एक्ट को कॉपी करना बंद करें.'

इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है.  वैस, मैच में पेशावर जाल्मी की टीम 12 रन से जीत हासिल करने में सफल रही थी.  --- ये भी पढ़ें ---

* जब बीच मैदान में 'नाटू नाटू' गाने के स्टेप्स पर जमकर थिरके हरभजन और सुरेश रैना, 
* 'EPIC !! ICC Rankings: अश्विन ने एक बार फिर पलट दी बाजी, ICC टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में शिखर पर

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: