
ND vs SA: चौथे टी-20 में भारत ने साउथ अफ्रीका (India vs SA 4th T20I) को 82 रनों से हरा दिया. इस मैच में दिनेश कार्तिक और हार्दिक पंड्या का जलवा देखने को मिला. दोनों ने 33 गेंद पर तेजी से 65 रन की साझेदारी कर मैच का पासा पलट दिया. वैसे, अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर का पहला अर्धशतक जमाने के लिए कार्तिक को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजे गए. कार्तिक ने 55 रन की पारी खेली थी. बता दें कि मैच के दौरान जहां कार्तिक और हार्दिक का धूम-धड़ाका देखने को मिला तो वहीं दूसरी ओर मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसे यकीन करना मुश्किल हो गया.
'माही भाई के इस मंत्र ने मुझे प्रेशर से निपटना सिखाया..', Hardik Pandya ने बताया अपने विस्फोटक अंदाज का फॉर्मूला
दरअसल मैच के दौरान भी आईपीएल का असर देखने को मिला और दर्शक अचानक से टीम इंडिया नहीं बल्कि सीएसके -सीएसके कहकर टीम इंडिया को चीयर करने लगे. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. यही नहीं फ्रेंचाइजी चेन्नई ने इस वीडियो को शेयर किया और कैप्शन में लिखा, 'क्या हम सीएसके-सीएसके सुन रहे हैं.'
Quotes il katharubavargalukkaga pic.twitter.com/XYPGSJxofB https://t.co/iPV6rHfyyt
— Deena (@myself_deena) June 17, 2022
बता दें कि इस सीजन चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) आईपीएल में कोई कमाल नहीं कर पाए और प्लेऑफ तक भी नहीं पहुंच पाई. इस खराब परफॉर्मेंस के बाद भी चेन्नई के फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं आई है. यही कारण रहा होगा कि भारत-साउथ अफ्रीका के बीच चौथे टी-20 में लोगों ने सीएसके-सीएसके के नारे लगाने शुरू कर दिए.
सुनील गावस्कर की मांग, यह खिलाड़ी जरूर खेले टी-20 वर्ल्ड कप
वहीं, चौथा टी-20 मैच जीतकर भारत सीरीज को 2-2 की बराबरी करने में सफल रहा है. अब सीरीज का आखिरी टी-20 मैच 19 जून को बेंगलोर में खेला जाएगा. बेंगलोर में खेला जाने वाला टी-20 मैच निर्णायक साबित होगा.
* ""इंग्लैंड के लिए ODI में यह कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज बनें लियाम लिविंगस्टोन, एबी डिविलियर्स का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने से चूके
* 'IND vs SA 4th T20I: इस वजह से आवेश खान ने मैन ऑफ द मैच पुरस्कार को किया पिता को समर्पित
* "IND vs SA 4th T20I: पंत फिर बल्ले से हुए नाकाम, तो अब इस पूर्व क्रिकेटर ने खड़ा किया बड़ा सवाल
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं