
कोरोनावायरस लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) के दौरान धोनी (Dhoni) अपने होमटाउन में बने फार्म हाउस में परिवार के साथ क्वालीटी समय बिता रहे हैं तो वहीं उनकी वाइफ साक्षी (Sakshi Dhoni) लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान सोशल मीडिया पर एक्टिव रहकर फैन्स को धोनी के बारे में जानकारी देती रहती है. कुछ दिन पहले साक्षी ने धोनी के साथ एक फोटो शेयर किया था जिसने सोशल मीडिया पर हर किसी का दिल जीत लिया. अब साक्षी ने अपने इंस्टाग्राम लाइव के जरिए फैन्स को धोनी की झलक दिखाई है. साक्षी के लाइव वीडियो में धोनी (MS Dhoni) अपनी क्यूट बेटी जीवा (Ziva Dhoni) को फार्महाउस में ही बाइक राइडिंग कराते हुए नजर आ रहे हैं. चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने धोनी और जीवा के इस वीडियो को शेयर किया है. इस वीडियो में साक्षी की आवाज भी सुनाई पड़ रही है जिसमें वो यह कहती हैं कि "दो किड्स यहां खेल रहे हैं, द बड़ा बच्चा और छोटा बच्चा.' इस वीडियो को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं.
Thala Suthifying, literally! #WhistlePodu VC: @SaakshiSRawat pic.twitter.com/0xpOxVoVET
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 20, 2020
गौरतलब है कि धोनी फार्महाउस में रहकर अपने खाली समय में गार्डनिंग करते हुए भी नजर आए थे. साक्षी ने ही इंस्टाग्राम पर धोनी के द्वारा गार्डनिंग करते हुए तस्वीर को शेयर किया था.
Lawn time, no see!#Thala #WhistlePodu
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 9, 2020
PC: @SaakshiSRawat pic.twitter.com/UsWbkU6k0E
बता दें कि कोरोनावायरस के कारण आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. इस समय पूरी दुनिया में कोरोना का कहर है. ऐसे में इस साल आईपीएल हो पाएगा इसपर अभी भी संशय बना हुआ है. COVID-19 के काण भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज को भी रद्द कर दिया गया था. बता दें कि धोनी साल 2019 वर्ल्डकप के बाद से भारतीय टीम से बाहर हैं. क्रिकेट पंडितों का मानना है कि आईपीएल के स्थगित होने पर धोनी की वापसी टी-20 वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम में नहीं हो पाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं