
Cricket Funny Viral Video: क्रिकेट के मैदान पर कभी-कभी कुछ ऐसे नजारें देखने को मिलते हैं जो आपको हंसने पर मजबूर कर डालते हैं. ऐसा ही एक वीडियो (Viral Video) सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसे देखकर आप बल्लेबाज की किस्मत की सराहरने करने लग जाएंगे. दरअसल, इंग्लैंड की बार्मी आर्मी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंड पर एक मैच का वीडियो शेयर किया है जिसमें बल्लेबाज नाट्किय अंदाज में एक बार स्टंप और एक बार रन आउट होने से बच जाता है. इस वीडियो को देखकर आपकी हंसी नहीं रूकेगी. वीडियो में देखा जा सकता है कि गेंदबाज के गेंद करने पर बल्लेबाज शॉट मारने की कोशिश करता है लेकिन गेंद खेलने से मिस कर जाता है. इसके बाद शॉट खेलने के क्रम में बल्लेबाज अपनी क्रीज से बाहर रहता है.
* इन 5 खिलाड़ियों का T20 World Cup खेलने का सपना हुआ 'चकनाचूर', Asia Cup की टीम में नहीं मिली जगह
*Asia Cup 2022: यह है वह फाइनल भारतीय XI, जो 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरेगी
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
***********************
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
ऐसा देख विकेटकीपर गेंद को स्टंप की ओर मारने की कोशिश करता है लेकिन गेंद थ्रो करने के दौरान विकेटकीपर का ग्लव्स उतर जाता है. गेंद दूसरी दिशा में और विकेटकीपिंग ग्लव्स दूसरी दिशा में हवा में उड़ता हुआ दिखाई पड़ता है. पहले अटेम्प्ट में बल्लेबाज विकेटकीपर द्वारा स्टंप आउट होन से बचता है. इसके बाद स्ट्राइक पर खड़ा बल्लेबाज अपने साथी बल्लेबाज जो नॉन स्ट्राइक पर खड़ा रहता है उसे तेजी से रन भागने के लिए कहता है.
ऐसे में गेंदबाज जल्दी से गेंद को पकड़कर नॉन स्ट्र्राइक एंड की स्टंप की ओर मारता है लेकिन जब आपकी किस्मत मेहरबान होती है तो गधा भी पहलवान होता है., यहां पर भी गेंदबाज सही तरह से गेंद को स्टंप पर मारने में नाकाम रहता है. यहां भी बल्लेबाज किस्मत की मेहरबानी के कारण रन आउट होने से बच जाता है.
इसके बाद गेंदबाज और विकेटकीपर सिर पकड़ लेते हैं. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस वीडियो (Hilarious Video) पर फैन्स जमकर रिएक्ट भी कर रहे हैं. आप भी देखें और अपनी हंसी पर काबू करने का प्रयास करें..!
Another contender for one of the most village videos of all time
— England's Barmy Army (@TheBarmyArmy) July 9, 2022
IG: @maidavalecricketclub pic.twitter.com/nmDp4F0ibC