
MS Dhoni Viral video: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में सीएसके (DC vs CSK) ने शानदार खेल दिखाया और 77 से जीत हासिल की, इस मैच में डेवॉन कॉनवे और ऋतुराज गायकवाड़ ने सीएसके के लिए शानदार परफॉर्मेंस किया, दोनों ने पहले विकेट के लिए 141 रन की साझेदारी की जिसने मैच को पलट कर रख दिया. गायकवाड़ ने 79 और कॉनवे ने 87 रन बनाए. चेन्नई ने दिल्ली के सामने 224 रन का टारगेट रखा था. सीएसके के 224 रन के टारगेट के सामने दिल्ली कैपिटल्स टीम 9 विकेट प 146 रन ही बना सकी. दिल्ली की ओर से केवल वॉर्नर ही 86 रन बना सके. बता दें कि दिल्ली की पारी के दौरान कैप्टन धोनी का अलग रूप भी देखने को मिला.
दरअसल, मैच के दौरान धोनी अपने खिलाड़ियों और गेंदबाजों के लिए अलग-अलग तरह की रणनीतिया बनानें के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में हुआ ये कि जब दिल्ली की पारी में जब 14 ओवर्स समाप्त हुए तो दिल्ली की ओर से स्ट्रैटेजिक टाइम आउट लिया गया. इस दौरान धोनी अंपायर से गेंद को लेकर बात करते नजर आए.
दरअसल, धोनी चाहते थे कि गेंद को बदले जाने का समय आ गया है. हुआ ये कि जिस गेंद से खेला जा रहा था, वह गेंद अपनी शेप खो चुकी थी और काफी पुरानी हो गई थी. ऐसे में धोनी ने अंपायर से गेंद को बदलने की अपील की, जिसे अंपायर ने मान भी लिया. लेकिन जो दूसरी गेंद लाई गई वह गेंद पुरानी गेंद से नई थी.
--- ये भी पढ़ें ---
* VIDEO: अब इस "नए झमले" से नवीन-उल-हक का बचना बहुत ही मुश्किल, ईडेन पर हुआ कुछ ऐसा
* "भारत के पास WTC Final के लिए टीम में अभी भी है पंत जैसा X-फैक्टर प्लेयर", रिकी पोंटिंग ने कहा
यानी धोनी चाहते थे पुरानी तरह के गेंद से ही मैच को पूरा किया जाए. लेकिन जो भी दूसरी गेंद लाई गई वह गेंद नई जैसी थी. हालांकि अंपायर और धोनी के बीच क्या बातचीत हुई, इसके बारे में कोई जानकारी तो हाथ नहीं आई लेकिन वीडियो देखकर ऐसा प्रतित हो रहा था कि माही, अंपायर से ऐसी गेंद लाने को कह रहे थे जो ज्यादा नई नहीं हो. अंपायर और धोनी के बीच हुई इस बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
— YA (@YAndyRRSick) May 20, 2023
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं