
IPL 2025, Virat Kohli: आईपीएल 2025 के पहले मैच में आरसीबी ने केकेआर (KKR vs RCB) को 7 विकेट से हरा दिया. केकेआर की जीत में कोहली ने नाबाद 59 रन की पारी खेली तो वहीं, फिल साल्ट ने 56 रन बनाए. दोनों ने मिलकर तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और टीम को लक्ष्य का करीब पहुंचा दिया. विराट कोहली ने अपने आईपीएल करियर का 56वां अर्धशतक जमाया और टीम को जीत दिला दी. बता दें कि जब कोहली (Virat Kohli With Fan viral video) ने अर्धशतक पूरा किया तो एक शख्स मैदान के अंदर घुस गया और उनके पैरों को आगे गिर गया, जिसके बाद कोहली ने उसे उठाया. जैसे ही कोहली ने उस शख्स को उठाया वैसे ही फैन उनसे लगे लग गया. इसके बाद फिर सिक्योरिटी गार्ड पहुंचे और फिर उस शख्स को कोहली से अलग करते हुए मैदान से बाहर ले गए. भले ही फैन की ख्वाहिश पूरी हो गई लेकिन एक बार फिर खिलाड़ियों के सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं.
MrBeast wasn't wrong when he said Indians worship Virat Kohli.🥹❤️ pic.twitter.com/XHVwYd5tQY
— Nikhil (@TheCric8Boy) March 22, 2025
मैच की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL t20) टी20 के मौजूदा सत्र के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को सात विकेट से हराया. आरसीबी ने केकेआर को आठ विकेट पर 174 रन पर रोकने के बाद 16.2 ओवर में तीन विकेट गंवा कर लक्ष्य हासिल कर लिया.
KING KOHLI - THE EMOTION..!!!🐐
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) March 23, 2025
- This Video from Eden Gardens shows what Virat Kohli has earned. 🥹🙇
pic.twitter.com/JPzYVmchnL
आरसीबी के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 59 रन की पारी खेली जबकि फिल सॉल्ट ने 56 और रजत पाटीदार ने 34 रन का योगदान दिया. इसके अलावा क्रुणाल पंड्या ने कमाल की गेंदबाजी की और तीन विकेट लेने में सफल रहे .क्रुणाल को उनके शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.
इससे पहले केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे की 31 गेंद में 56 रन की पारी के बावजूद केकेआर की टीम आठ विकेट पर 174 रन ही बना सकी.आरसीबी ने 16.2 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं