
Virat Kohli reaction viral: आईपीएल 2023 के 5वें मैच में आरसीबी ने मुंबई इंडियंस को 8 विकेट से हरा दिया. इस मैच में आरसीबी के विकेटकीपर दिनेश कार्तिक और गेंदबाज मोहम्मद सिराज मुंबई के बैटर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कैच लेने की कोशिश में आपस में टकरा गए और कैच भी टपका दिया. दरअसल, हुआ ये कि सिराज की गेंद पर रोहित ने हवाई शॉट मारा, जो सीधे हवा में गई, लेकिन टाइमिंग सही नहीं होने के कारण गेंद ज्यादा दूर नहीं उड़ी. ऐसे में कैच लेने के लिए गेंदबाज सिराज ने खुद को राजी कर लिया तो वहीं दूसरी ओर विकेटकीपर कार्तिक (Dinesh Karthik Mohammed Siraj) भी कैच लेने के लिए भागे.
क्या जसप्रीत बुमराह के बिना बेअसर है मुंबई इंडियंस? कप्तान रोहित शर्मा ने दिया जवाब
हालांकि कार्तिक ने हाथ से इशारा करके गेंदबाज को कैच के पीछे भागने से रोका था लेकिन सिराज विकेटकीपर के कॉल को देख नहीं पाए. जिसके कारण सबसे पहले कार्तिक ने कैच लपक लिया था लेकिन भाग कर चले आ रहे सिराज उनसे टकरा गए, जिसके बाद वही हुआ जिसकी उम्मीद थी. गेंद विकेटरकीपर के ग्लव्स से छिटक गई. वहीं आपस में एक दूसरे से टकराने के बाद दोनों खिलाड़ी एक दूसरे को देखने लगे.
दूसरी ओर पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) दोनों खिलाड़ियों की इस हरकत को देखकर खुद को चिल्लाने से नहीं रोक पाए. कोहली का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि रोहित इस जीवनदान का ज्यादा फायदा नहीं उठा पाए थे और केवल 1 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन बाद में रोहित का कैच कार्तिक ने भी लपका था.
— Main Dheet Hoon (@MainDheetHoon69) April 2, 2023
कोहली और फाफ डुप्लेसी का जलवा
मैच में कोहली और फाफ डुप्लेसी का जलवा देखने को मिला. दोनों ने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी. कोहली 82 रन पर नाबाद रहे तो वहीं दूसरी ओर फाफ डुप्लेसी ने 73 रन की पारी खेली.
--- ये भी पढ़ें ---
* उमरान मलिक ने 200 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी कर मचाया गदर, ' कश्मीरी दोस्त' के साथ मिलकर 1 ओवर में ठोक डाले 23 रन
* कोहली ने बनाया "विराट रिकॉर्ड, अब 3 दिग्गजों के बीच छिड़ी रेस, कौन जीतेगा बाजी
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं