विज्ञापन
This Article is From May 11, 2024

"विराट मुझे कमजोर गेंदबाज समझते हैं...", कोहली के सामने कागिसो रबाडा के जवाब ने लूटी महफिल

Kagiso Rabada vs Virat Kohli: आरसीबी की यह लगातार चौथी जीत है और इस जीत की बदौलत टीम 12 मैच में 10 अंक लेकर सातवें स्थान पर पहुंच गयी। वहीं पंजाब किंग्स (08) आईपीएल प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गयी क्योंकि वह बचे हुए दो मैच जीतन के बावजूद 12 अंक तक ही पहुंच पायेगी. (IPL 2024 Playoffs Race for RCB)

"विराट मुझे कमजोर गेंदबाज समझते हैं...", कोहली के सामने कागिसो रबाडा के जवाब ने लूटी महफिल
Kagiso Rabada vs Virat Kohli:

Kagiso Rabada vs Virat Kohli: आरसीबी टीम का अगला मैच दिल्ली कैपिटल्स से होना है. आरसीबी के पास अभी भी प्लेऑफ में पहुंचने का मौका है. इसके लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को अपने सभी मैच जीतने हैं. बता दें कि आरसीबी दिल्ली और सीएसके के खिलाफ मैच खेलेगी. उससे पहले कागिसो रबाडा  का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कोहली, रबाडा के पॉडकास्ट में कैमरे के सामने आ जाते हैं. दरअसल, रबाडा Willow Talk Podcast में बातचीत करते रहते हैं, तभी कोहली आते हैं और कैमरे के सामने आकर मजाक करने लग जाते हैं. वहीं, Willow Talk पॉडकास्ट में एंकर ने जैसे ही कोहली को देखा, वैसे ही एक सवाल पूछ लिया. पॉडकास्टर ने कोहली से पूछा, "रबाडा आपको बतौर गेंदबाज कैसे लगते हैं ? ",  जिस पर कोहली ने तो कोई जवाब नहीं दिया लेकिन रबाडा ने खुद ही सवाल पर रिएक्ट किया और कहा, "विराट मुझे कमजोर गेंदबाज समझते हैं". रबाडा ने जिस अंदाज में कहा कोहली भी मुस्कुराने लग जाते हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.  

बता दें कि 12 मई को आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला बेंगलुरु में खेला जाएगा. वहीं, सीएसके के बीच मुकाबला 18 मई को खेला जाने वाला है. 

कोहली जबरदस्त फॉर्म में

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने विराट कोहली (Kohli in IPL 2024) और रजत पाटीदार के अर्धशतकों के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत बृहस्पतिवार कोबारिश से प्रभावित IPL मैच में पंजाब किंग्स को 60 रन से हराकर प्लेऑफ की अपनी उम्मीद बनाये रखी है  कोहली की 47 गेंद में 92 रन की शानदार पारी आरसीबी को सात विकेट पर 241 रन के स्कोर तक पहुंचाने में अहम रही जिन्होंने पाटीदार (23 गेंद में 55 रन) के साथ 32 गेंद में 72 रन और कैमरन ग्रीन (27 गेंद में 46 रन) के साथ 46 गेंद में 92 रन की साझेदारी निभायी. पंजाब किंग्स के लिए रिली रोसोऊ ने 27 गेंद में 61 रन की पारी खेली लेकिन कर्ण शर्मा के दो झटकों से उनके विकेट पतन का सिलसिला शुरू हुआ और टीम 17 ओवर में 181 रन पर सिमट गयी.

ये भी पढ़े- शुभमन गिल और जायसवाल में कौन है बेहतर, वसीम अकरम ने दिया जवाब

आरसीबी की यह लगातार चौथी जीत है और इस जीत की बदौलत टीम 12 मैच में 10 अंक लेकर सातवें स्थान पर पहुंच गयी। वहीं पंजाब किंग्स (08) आईपीएल प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गयी क्योंकि वह बचे हुए दो मैच जीतन के बावजूद 12 अंक तक ही पहुंच पायेगी. (IPL 2024 Playoffs Race for RCB)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com