
Suresh Raina Catch: दुनिया के दिग्गज फील्डर रहे जोंटी रोड्स ने भारतीय दिग्गज खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) को बताया था वर्ल्ड का ऑल टाइम सबसे महान फील्डर. इसका ताजा सबूत रैना ने एक बार फिर दिया है. इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद भी रैना की फिटनेस लाजवाब है. सुरेश रैना (Suresh Raina Catch viral) ने कन्नड़ चलचित्र टी-10 कप (KCC T10 final) में हिस्सा लिया और इस टूर्नामेंट में अपनी बल्लेबाजी और फील्डिंग से फैन्स का दिल जीत लिया. कन्नड़ चलचित्र टी-10 कप में सुरेश रैना गंगा वॉरियर्स की टीम का हिस्सा थे.
यह टीम टूर्नामेंट के फाइनल में भी पहुंची और खिताब भी जीतने में सफल रही. बता दें कि फाइनल मैच में रैना ने एक कमाल का कैच लेकर धमाल मचा दिया और फैन्स को पुराने दिनों की याद दिला दी.
शाहीन अफरीदी ने मचाया गदर, गेंद से बल्लेबाज का पहले तोड़ा बल्ला फिर उड़ा दी गिल्लियां, Video
फाइनल मैच में विजयानगर पैट्रियट्स के बल्लेबाज का कैच रैना ने लिया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. दरअसल, रैना ने अपनी गेंदबाजी के दौरान डाइव मारकर कैच लिया जिसे देखकर फैन्स हैरान रह गए. बता दें कि रैना ने 3 साल पहले इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. यही नहीं अब रैना आईपीएल भी नहीं खेल रहे हैं. लेकिन अभी भी उनके अंदर काफी क्रिकेट बची हुई है.
देखें कैच का वीडियो
Trademark C&B by Raina, Nostalgia feeling#Raina #KCCSeason3 #SureshRaina pic.twitter.com/bU1MxA0qaw
— King Kariya (@KingKariyaa) February 25, 2023
भारत के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी के लिए यह फाइनल मैच शानदार रहा. मैच में रैना ने अपनी गेंदबाजी से 2 विकेट लिए और 2 कैच भी लपके, इसके अलावा उन्होंने 29 गेंद पर नाबाद 54 रन की पारी खेली और अपनी टीम को खिताबी जीत दिला दी. सुरेश रैना को फाइनल में उनके बेजोड़ प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. रैना के दमदार खेल को देखकर फैन्स सोशल मीडिया पर रिएक्ट कर रहे हैं और यादों के सागर में गोते लगा रहे हैं.
--- ये भी पढ़ें ---
* "'PSL 2023: 'हीरो से बने जीरो' बाबर आजम का Shaheen Afridi ने खरतनाक गेंद से उड़ा डाला स्टंप, देखते रह गया कप्तान, Video
* 'WTC FINAL में पहुंचने की रेस हुई दिलचस्प, अब इन 3 टीमों के पास है मौका
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं