विज्ञापन
This Article is From Mar 03, 2023

क्रिकेट के 'सिकंदर' ने सुपरमैन बनकर नामुमकिन को मुमकिन' कर दिखाया, विश्वास करना हो रहा मुश्किल, Video

पाकिस्तान सुपर लीग 2023 (PSL 2023)  में सिकंदर रजा (Superman Sikandar Raza SuperMan) ने अपनी फील्डिंग से चौंका दिया है.

क्रिकेट के 'सिकंदर' ने सुपरमैन बनकर  नामुमकिन को मुमकिन' कर दिखाया, विश्वास करना हो रहा मुश्किल, Video
सिकंदर रजा ने जो किया उसने दुनिया को हैरान कर दिया

पाकिस्तान सुपर लीग 2023 (PSL 2023)  में सिकंदर रजा (Superman Sikandar Raza SuperMan) ने अपनी फील्डिंग से चौंका दिया है. PSL के 18वें मैच में लाहौर कलंदर्स की ओर से खेलते हुए रजा ने क्वेटा ग्लेडियेटर्स के खिलाफ मैच में पहले बैटिंग करते हुए तूफानी 34 गेंद पर 71 रन की नाबाद पारी खेली तो वहीं, अपनी फील्डिंग के दौरान छक्का जा रही गेंद को हवा में उछल कर एक हाथ से रोक दिया. जिसका वीडियो देखकर फैन्स खिलाड़ी को 'सुपरमैन रजा' के नाम से संबोधित कर रह हैं. 

दरअसल, क्वेटा ग्लेडियेटर्स के खिलाफ मैच में लाहौर कलंदर्स ने पहले बैटिंग की और 20 ओवर में 148 रन बनाए जिसके बाद क्वेटा ग्लेडियेटर्स की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 131 रन ही बना सकी. जिससे लाहौर कलंदर्स की टीम मैच को 17 रन से जीतने में सफल रही. 

सिकंदर रजा ने मचाया तहलका
क्वेटा ग्लेडियेटर्स के खिलाफ मैच में सिकंदर रजा ने 8 चौके और 3 छक्के की सहायता से 34 गेंद पर नाबाद 71 रन की पारी खेली, रजा की तूफानी पारी ने फैन्स को चौंका दिया

रजा ने जो किया उसे देखकर चौंका क्रिकेट वर्ल्ड 
दरअसल, क्वेटा ग्लेडियेटर्स की पारी के पांचवें ओवर में राशिद खान की पांचवीं गेंद पर बैटर यासिर खान ने हवाई शॉट मारा, जो सीधे छक्के के लिए जा रही था. वहां रजा पहले से मौजूद थे. ऐसे में जिम्बाब्वे के खिलाड़ी ने हवा में छलांग लगाकर नामुमकिन को मुमकिन कर दिया, रजा ने हवा में छलांग लगाकर गेंद को एक हाथ से रोक दिया. गेंद छक्के लिए जा नहीं पाई. रजा के इस कोशिश ने महफिल लूट ली. 

--- ये भी पढ़ें ---

* "'UNBELIEVABLE! लॉलीपॉप गेंद पर जेम्स एंडरसन हुए आउट, न्यूजीलैंड ने ऐसे पलट दी बाजी, इंग्लैंड को 1 रन से हराकर विश्व क्रिकेट को चौंकाया- Video
* 'WTC FINAL में पहुंचने की रेस हुई दिलचस्प, अब इन 3 टीमों के पास है मौका

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com