
Shubman Gill Rohit Sharma: तीसरे वनडे में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने ट्रेविस हेड (Travis Head) को आउट कर उनकी पारी का अंत किया लेकिन इससे पहले हेड का एक आसान सा कैच शुभमन गिल ने छोड़ दिया था. जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा हैरान और चकित रह गए थे. दरअसल, जो कैच गिल ने छोड़ा था वह कैच उनके हाथ में थी लेकिन किस्मत शुभमन के साथ नहीं थी. गेंद उनके हाथ से छिटक गई, आसान कैच मिस होता देख रोहित शर्मा काफी निराश दिखे, सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में रोहित के चेहरे पर निराशा के भाव साफ झलक रहे थे, वहीं, शुभमन को यकीन ही नहीं हुआ कि वो इस तरह का आसान कैच छोड़ सकते हैं.
— Guess Karo (@KuchNahiUkhada) March 22, 2023
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया. भारत ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। कप्तान रोहित शर्मा ने ईशान किशन की जगह वापसी की है जबकि शार्दुल ठाकुर के स्थान पर अक्षर पटेल को अंतिम एकादश में शामिल किया गया है.
ऑस्ट्रेलिया ने भी अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं. एलेक्स कैरी ने जोश इंग्लिश की जगह ली है जबकि चोटिल ग्लेन मैक्सवेल के स्थान पर नाथन एलिस को लिया गया है. भारत पहला मैच जीतकर तीन मैचों की श्रृंखला में अभी 1-0 से आगे है.
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
wpl-2023-royal-challengers-bangalor-vs-mumbai-indians-live-update-rcb-vs-mi-score
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं