विज्ञापन
This Article is From Feb 27, 2023

शाहीन अफरीदी ने मचाया गदर, गेंद से बल्लेबाज का पहले तोड़ा बल्ला फिर उड़ा दी गिल्लियां, Video

Shaheen Afridi : पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के 15वें मैच में शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने पेशावर जाल्मी के खिलाफ मैच में गजब की गेंदबाजी की और 5 विकेट लेने में सफल रहे.

शाहीन अफरीदी ने मचाया गदर, गेंद से बल्लेबाज का पहले तोड़ा बल्ला  फिर उड़ा दी गिल्लियां, Video
शाहीन अफरीदी ने तोड़ दिया बल्ला

Shaheen Afridi : पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के 15वें मैच में शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने पेशावर जाल्मी के खिलाफ मैच में गजब की गेंदबाजी की और 5 विकेट लेने में सफल रहे. शाहीन की गेंदबाजी इतनी खतरनाक थी कि उनके गेंद से बल्लेबाज का बल्ला भी टूट गया. दरअसल, पेशावर जाल्मी के ओपनिंग बल्लेबाज मोहम्मद हैरिस (Mohammad Haris) का बल्ला शाहीन की गेंद का सामना करने से टूट गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 

दरअसल, जाल्मी के पारी के पहले ही ओवर की पहली गेंद पर शाहीन की तेज रफ्तार वाली गेंद ने बल्लेबाज का बल्ला तोड़ दिया. यह एक ऐसा पल था जिसे देखकर फैन्स झूम उठे, पहले ही गेंद से शाहीन बल्लेबाज पर कहर बनकर टूटे थे. यही नहीं शाहीन ने ओवर की दूसरी गेंद पर उन्हें बोल्ड कर वापस पवेलियन भेज दिया. 

इस मैच में शाहीन की गेंदबाजी देखने लायक रही थी. मैच में शाहीन ने मोहम्मद हैरिस, बाबर आजम, टॉम कोहलर-कैडमोर, जेम्स नीशम, और शान मसूद को आउट कर अपने 5 विकेट चटकाए थे. 

मैच की बात करें तो लाहौर कलंदर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और फखर जमां की धमाकेदार 45 गेंद पर 96 रन की पारी और अब्दुल्ला शफीक की 41 गेंद पर 45 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में 3 विकेट पर 241 रन बनाए जिसके बाद पेशावर जल्मी की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 201 रन ही बना सकी. इस तरह से लाहौर कलंदर्स यह मैच 40 रन से जीतने में सफल रही. मैच में शाहीन अफरीदी ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए. 

--- ये भी पढ़ें ---

* "'PSL 2023: 'हीरो से बने जीरो' बाबर आजम का Shaheen Afridi ने खरतनाक गेंद से उड़ा डाला स्टंप, देखते रह गया कप्तान, Video
* 'WTC FINAL में पहुंचने की रेस हुई दिलचस्प, अब इन 3 टीमों के पास है मौका

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: