
IND vs BAN 2nd Test: जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) 12 साल के बाद टेस्ट में वापसी की और उनके लिए बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच यादगार रहा. उनादकट ने दूसरे टेस्ट मैच में अपनी गेंदबाजी और बल्लेबजी से प्रभावित किया. उनादकट ने बांग्लादेश की पहली पारी के दौरान 2 विकेट लिए तो वहीं बल्लेबाजी करते हुए अहम 14 रन की पारी भारतीय पारी के दौरान खेली. इसके बाद बांग्लादेश की दूसरी पारी में जयदेव ने 1 विकेट लेने का कमाल किया तो वहीं बेहद ही मुश्किल भले पलों में 13 रन की पारी खेली, टेस्ट मैच के चौथे दिन की शुरूआत ने मेहदी हसन की गेंद पर एक छक्का भी जमाया जिसने महफिल लूट ली. यह टेस्ट मैच जयदेव के लिए काफी यादगार रहा है.
अश्विन के विजयी चौके को देखते ही दोनों 'राहुल' का चेहरा यूं खिल उठा, ऐसे चहकने लगे, देखें Video
बता दें कि टेस्ट सीरीज जीतने के बाद खिलाड़ियों ने विजयी कप के साथ जश्न मनाया तो वहीं पंत (Rishabh Pant Jaydev Unadkat) ने कुछ ऐसा किया जिसकी खूब तारीफ हो रही है. दरअसल, हुआ ये कि जब कप्तान KL RAHUL कप को खिलाड़ियों के पास ला रहे थे तो पंत ने जयदेव उनादकट को खिलाड़ियों के बीच में आकर कप को उठाने के लिए कहा.
#BCCI #TeamIndia #RishabhPant #BanvsInd
— Duck (@DuckInCricket) December 25, 2022
Nice Gesture Of Rishabh Pant Towards Jaydev Unadkat Who Is Coming Back In International Cricket After 12 Years.
Rishabh Pant Ask Jaydev Unadkat To Lift The Trophy . pic.twitter.com/YW7oJWgQmv
जब पंत गेंदबाज उनादकट को यह कह रहे थे तो वो खिलाड़िय़ों की लाइन में आखिर में खड़े थे. पंत ने जयदेव को बीच में जाने को कहा, जिसके बाद जश्न के दौरान उनादकट ने विजयी ट्रॉफी को उठाकर जश्न मनाया. सोशल मीडिया पर पंत की खूब तारीफ हो रही है.
सौरव कुमार ने सबसे पहले उठाई ट्रॉफी, फिर जयदेव ने मनाया जश्न
बता दें कि इससे पहले प्रथा थी कि विजेता ट्रॉफी को वही खिलाड़ी उठाएगा जो नया-नया टीम में आया है, धोनी ने यह प्रथा शुरू की थी. जिसका पालन कोहली से लेकर रोहित शर्मा ने की, वहीं, इस बार केएल राहुल ने अनकैप्ड खिलाड़ी को सबसे पहले ट्रॉफी उठाकर जश्न मनाने का मौका दिया. इसके बाद जयदेव ने ट्रॉफी उठाकर जश्न मनाते दिखे.
ये भी पढ़ें
Video: बांग्लादेशी खिलाड़ियों को चखना पड़ा विराट के गुस्से का स्वाद, इस हरकत पर भड़के किंग कोहली
“क्या Pant ने नींद की गोली खा ली थी?”, Virat से पहले Axar को बैटिंग देने पर दिग्गजों ने जताई नाराजगी
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं