
Greatest Catches of All Time Video: कभी-कभी क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ी ऐसे कैच लेते हैं जिसे देखकर दांतों तले उंगली दबाना पड़ जाता है. अब इंग्लैंड के ओली पोप (Ollie Pope) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ एक ऐसा कैच लपका है जिसे देखकर फैन्स ही नहीं बल्कि क्रिकेट पंडितों के होश उड़ गए हैं. पोप ने कीवी बल्लेबाज Daryl Mitchell का कैच लपका है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. दरअसल, मिशेल का कैच पोप ने मिशेल का कैच सिली पॉइंट पर एक हाथ से लपक लिया. यह कैच इतना कमाल था कि बल्लेबाज भी हैरान रह गया.
Hang this photograph of Ollie Pope taking this outrageous catch in the Louvre 😍🏏 #NZvENG pic.twitter.com/b0dzi5V1EN
— James (@Surreycricfan) February 25, 2023
हुआ ये कि कीवी पारी का 33वां ओवर जैक लीच लेकर आए थे. ओवर की आखिरी गेंद पर बैटर ने डिफेंस किया लेकिन पोप की चतुराई यहां काम कर गई. गेंद जैसे ही बल्ले पर लगी और थोड़े देर के लिए ही हवा में रही. ऐसे में पोप ने चतुराई दिखाते हुए एक साथ से सिली पॉइंट पर कैच लपक लिया. ओली पोप के पास 1 से 2 सेकंड का समय भी मिला होगा, लेकिन अपनी तेजी और चतुराई से इंग्लैंड के फील्डर ने टेस्ट मैच में यह कमाल का कैच लेकर विश्व क्रिकेट को चौंका दिया. बैटर मिशेल भी हैरान और चौंक गए. क्योंकि ऐसा कैच न तो पहले कभी लिया गया था और न ही ऐसे कैच की किसी ने कल्पना भी की थी. लेकिन पोप ने यह हैरानी भरा कैच लेकर दिखा दिया है कि अब बल्लेबाज डिफेंस भी करेगा तो उसके आउट होने के चांस रहेंगे.
Leachy getting it to go in Wellington 😍
— Somerset Cricket 🏏 (@SomersetCCC) February 25, 2023
3️⃣ wickets now for him #NZvENG pic.twitter.com/IoWyaMFytI
Maddest thing about this catch is the anticipation. At this point, Daryl Mitchell hasn't hit the ball, and Ollie Pope is already moving towards where it's about to be https://t.co/mkQ1qIsQ3u pic.twitter.com/Zb1VFg1JtN
— Ben Gardner (@Ben_Wisden) February 25, 2023
मैच की बात करें ते दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन ये खबर लिखे जाने तक न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में 1 विकेट पर 153 रन बना लिए थे. कीवी टीम इंग्लैंड द्वारा दिए गए फॉलोऑन का सामना कर रही है. बता दें कि इंग्लिश टीम ने अपनी पहली पारी में 435 रन बनाकर पारी की घोषणा की थी. कीवी टीम अपनी पहली पारी में 209 रन ही बना सके थे.
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं