
Yasir Shah Catch video: श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच (Sri Lanka vs Pakistan, 1st Test) के दौरान पाकिस्तानी लेग स्पिनर यासिर शाह (Yasir Shah) ने अपने ही देश के महान स्पिनर रहे अब्दुल कादिर के रिकॉर्ड को तोड़ने का कमाल किया तो वहीं दूसरी ओर एक ऐसा कैच लपका जिसकी खूब तारीफ हो रही है. दरअसल यासिर ने दिनेश चांदीमल का एक हैरत भरा कैच लेकर उनकी पारी का अंत किया. चांदीमल 115 गेंद पर 76 रन बनानें के बाद आउट हुए. अपनी पारी के दौरान चांदीमल ने 10 चौके और एक छक्के लगाए.
पहले मना जश्न, खूब हुई आतिशबाजी लेकिन अचानक अंपायर ने दिया 'गच्चा', एक पल में बदला माहौल- Video
हुआ ये कि श्रीलंका की पारी के 55वें ओवर की पांचवीं गेंद जो हसन अली ने फेंकी थी उस गेंद पर श्रीलंका बैटर ने कवर की ओर शॉट मारा जहां फील्डर यासिर शाह खड़े थे. हालांकि यासिर के पहुंच से गेंद दूर थी लेकिन 36 साल के पाकिस्तानी स्पिनर ने उम्र की परवाह किए बिना मैदान पर छलांग लगाकर एक खूबसूरत कैच ले लिया. यासिर के कैच ने हर किसी को हैरान कर दिया. कमेंटेटर भी यासिर के कमाल को देखकर दंग रह गए.
Catch of the day yasir shah ufff
— Afaq Khan ???????? (@saidafaqkhan) July 16, 2022
सोशल मीडिया पर यासिर शाह के कैच की खूब तारीफ हो रही है. फैन्स यासिर के पऱफॉर्मेंस और मैदान पर चीते सी फुर्ती देखकर रिएक्ट किए बिना नहीं रह पाए हैं. बता दें कि इससे पहले यासिर ने अपनी गेंदबाजी से कमाल करते हुए अपने टेस्ट करियर में 237 विकेट पूरे कर लिए हैं. ऐसा कर उन्होंने अब्दुल कादिर को पछाड़ दिया है. कादिर ने टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान के लिए 236 विकेट लिए थे.
What a catch by Yasir shah#PAKvsSL
— Sa Jid Khan (@orhankhanooo) July 16, 2022
U Beauty pic.twitter.com/cdBkEb0fXN
टेस्ट मैच की बात करें तो पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी ने कमाल की गेंदबाजी की श्रीलंका के 4 विकेट लिए. श्रीलंका ने पहली पारी में 222 रन बनाए हैं तो वहीं दूसरी ओर पहले दिन के खेल के बाद पाकिस्तान की पहली पारी में 2 विकेट 24 रन पर गिर गए हैं.
* स्पिनर यासिर शाह का रिकॉर्डतोड़ कारनामा, टेस्ट करियर में हासिल किया सबसे बड़ा मुकाम
क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं