विज्ञापन
This Article is From Jul 04, 2022

गेंदबाज ने फेंकी घातक यॉर्कर, दो हिस्सों में टूटा स्टंप, विकेटकीपर ने फिर ऐसे ली मौज- Video

इंग्लैंड में टी-20 ब्लास्ट (Vitality Blast T20) खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट में बल्लेबाज और गेंदबाजों का खूब जलवा देखने को मिल रही. अब इसी टूर्नामेंट में कुछ ऐसा हुआ है जिसने फैन्स को चौंका दिया है.

गेंदबाज ने फेंकी घातक यॉर्कर, दो हिस्सों में टूटा स्टंप, विकेटकीपर ने फिर ऐसे ली मौज- Video
गेंदबाज ने फेंकी घातक यॉर्कर, दो हिस्सों में टूटा स्टंप

इंग्लैंड में टी-20 ब्लास्ट (Vitality Blast T20) खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट में बल्लेबाज और गेंदबाजों का खूब जलवा देखने को मिल रही. अब इसी टूर्नामेंट में कुछ ऐसा हुआ है जिसने फैन्स को चौंका दिया है. दरअसल 3 जुलाई को वोस्टरशायर और नॉर्टिंघमशायर के बीच मैच के दौरान एक ऐसी घटना देखने को मिली जिसको देखने के लिए फैन्स हमेशा लालायित रहते हैं.  दरअसल गेंदबाज जैक बॉल (Jake Ball) ने अपनी गेंदबाजी के दौरान एक ऐसी कहर बरपाती हुई गेंद फेंकी जिसपर बल्लेबाज तो बोल्ड हो गया लेकिन स्टंप पर गेंद लगने से विकेट दो टूकड़ों में विभाजित हो गया. टी-20 ब्लास्ट ने अपने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो शेयर किया है जिसे देखकर फैन्स भी चौंक से गए हैं.

हुआ ये कि वोस्टरशायर (WORCESTERSHIRE) के बल्लेबाज कॉलिन मुनरो के खिलाफ  नॉर्टिंघमशायर  के गेंदबाज जैक बॉल ने रफ्तार का कहर बरपाते हुए एक खतरनाक गेंद फेंकी, जिसपर बल्लेबाज मुनरो बुरी तरह से चकमा खाकर बोल्ड हो गए. गेंदबाज बॉल की यह गेंद रॉकेट की रफ्तार लिए हुए थी. 

* "शमी की गेंद को उड़ाने के चक्कर में बेयरस्टो हुए आउट, कोहली ने लपक लिया कैच, फिर दिया फ्लाइंग किस देकर मनाया जश्न- Video
* 'ENG vs IND 5th Test: कोहली को मिली दुर्भाग्य की "डबल डोज", चोपड़ा ने पूछा सवाल, तो फैंस ने दिए ऐसे जवाब, video
* विश्व कप से पहले हर्षल पटेल ने सेलेक्टरों को दिया बड़ा संदेश, बल्ले से मचायी धूम

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

बल्लेबाज जैक बॉल की गेंद पर बैठकर बाउंड्री जमाना चाहता था. लेकिन गेंद यॉर्कर लेंथ पर थी. ऐसे में मुनरो बैठकर गेंद को लेग स्टंप पर मारने की कोशिश करते दिखे लेकिन गेंद सीधे लेग स्टंप पर जाकर लगी. लेग स्टंप पर तेजी से गेंद लगने से विकेट दो हिस्सों में बंट गया.

इसके बाद टीम के विकेटकीपर ने अपने हाथों में टूटे हुए विकेट को उठा लिया और गेंदबाज को दिखाने लगे. फैन्स इस वीडियो को देखकर खूब रोमांचित हो रहे हैं. मैच की बात की जाए तो नॉर्टिंघमशायर की टीम यह मैच 5 विकेट से जीतने में सफल रहा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: