
Commonwealth Games 2022 IND W vs PAK W: भारत की शेफाली वर्मा (Shafali Verma) जहां अपनी आक्रमक बल्लेबाजी के लिए जानी जाती रही है वहीं अब उन्होंने अपनी गेंदबाजी से भी कमाल दिखाना शुरू कर दिया है. दरअसल कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पाकिस्तान के साथ हुए मुकाबले में शेफाली ने गेंदबाजी की और एक विकेट भी लेने में सफल रहीं. दरअसल शेफाली कभी-कभी ही गेंदबाजी किया करती है लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उन्होंने गेंदबाजी की और भारत को सफलता भी दिलाई. मैच में शेफाली ने 2 ओवर की गेंदबाजी की और इस दौरान 8 रन देकर 1 विकेट लेने में सफल रही. शेफाली ने जो एक विकेट लिया वह अपनी ही गेंद पर कैच लेकर हासिल किया.
* Smriti Mandhana का रौद्र रूप, लगाए ऐसे-ऐसे खतरनाक शॉट, PAK गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी- Video
* शाहिद अफरीदी ने की भविष्यवाणी, इन दो टीमों के बीच होगा T20 World Cup का फाइनल
दरअसल पाकिस्तानी बैटर फातिमा सना (Fatima Sana) गेंदबाज शेफाली की गेंद को अच्छी तरह से नहीं खेल पाई और गेंद गेंदबाज की तरफ गई. ऐसे में अपनी ओर आती गेंद को देखकर शेफाली ने कैच करने की कोशिश की. गेंद धरती पर लगने से पहले ही शेफाली ने कैच कर लिया. शेफाली के इस रिटर्न कैच ने खूब सुर्खियां बटोरी, पाकिस्तानी बैटर को लगा कि गेंद कैच होने से पहले ही धरती पर लग चूकी है लेकिन रिप्ले देखने के बाद साफ हो गया कि शेफाली ने बड़े ही मुश्किल कैच को आसानी के साथ पकड़कर बैटर को पवेलियन की राह पर चलने के लिए मजबूर कर दिया है.
Shafali Verma with a good return catch there.#CricketTwitter #B2022 pic.twitter.com/a70G7BiQnH
— Krithika (@krithika0808) July 31, 2022
मैच की बात करें तो भारतीय गेंदबाजी के सामने पाकिस्तानी बैटरों का बुरा हाल रहा और पूरी टीम केवल 99 रन पर सिमट गई. वैसे, बारिश के कारण मैच में बाधा पड़ा था. बाद में भारतीय टीम ने यह मैच 11.4 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया. भारत की ओर मंधाना ने 42 गेंद पर नाबाद 63 रन की पारी खेली, वैसे मैच में शेफाली ने 9 गेंद पर 16 रन बनाकर आउट हुईं थी.
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं