
भारत और साउथ अफ्रीका (India Vs South Africa 5th T20I) के बीच पांचवां टी-20 मैच बारिश की वजह से बाधित हो गया है. पांचवें और आखिरी टी-20 मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. मैच के दौरान दो बार बारिश आई जिसके कारण मैच का मजा फैन्स के लिए किरकिरा हो गया है. बारिश के कारण मैच को 19-19 ओवर का किया गया था. बता दें कि बारिश के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा (Video Viral) है जिसमें ग्राउंड्समैन (groundsman) डगआउट में बैठे ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के साथ सेल्फी लेने पहुंच जाता है. लेकिन क्रिकेटर ग्राउंड्समैन की इस हरकत से चौंक जाता है और सेल्फी देने के लिए इंकार कर देता है.
Ruturaj Gaikwad showing attitude while taking selfie with 'groundsman' not anyone can treat everyone equal like Rohit Sharma #INDvSA #IndvsSa pic.twitter.com/Y2IEDsJShj
— ???? Ctrl C + Ctrl Memes 45 (@Ctrlmemes_) June 19, 2022
Are Groundsman allowed to carry phones in player's area? #RuturajGaikwad #INDvsSA #Bengaluru #Cricket pic.twitter.com/qRfhr9KjY2
— Soni Gupta (@SoniGup46462554) June 19, 2022
बता दें कि ग्राउंड पर क्रिकेटरों को मोबाईल ले जाना मना है लेकिन बारिश के समय ग्राउंड्स मैन के पास फोन देखकर हर कोई हैरान रह गया है. सोशल मीडिया पर फैन्स गायकवाड़ और ग्राउंड्स मैन के इस वीडियो को देखकर रिएक्ट कर रहे हैं.
वैसे मैच में गायकवाड़ कोई खास कमाल नहीं कर पाए और केवल 10 रन बनाकर एनगिडी की गेंद पर आउट हो जाते हैं. इसके अलावा ईशान किशन को एनगिडी ने 15 रन के स्कोर पर बोल्ड कर दिया.
जब बारिश आई तो भारत ने 3.3 ओवर्स में 2 विकेट पर 28 रन बना लिए थे. क्रीज पर श्रेयस अय्यर और कप्तान पंत मौजूद थे. इससे पहले साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था.
* ""SL vs IND W: हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में सीमित ओवरों की सीरीज के लिए श्रीलंका पहुंची टीम इंडिया, देखें Pics
* 'IND vs SA: जहीर खान भी हुए Rishabh Pant से निराश, बताई गलती और दी कप्तानी की अहम सलाह
* "'पंत के लिए अब टी20 टीम में जगह बनाना मुश्किल होगा', पूर्व भारतीय क्रिकेटर का बड़ा बयान
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं