विज्ञापन
This Article is From Jul 10, 2022

पंत ने इंग्लिश गेंदबाज को टक्कर मारने की रोहित से मांगी इजाजत, भारतीय कप्तान के जवाब ने लूटी महफिल- Video

IND vs ENG: दूसरे टी-20 में भारत को जीत मिली और सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल करने में भारतीय टीम सफल रही है. दूसरे टी-20 में जहां भुवनेश्वर कुमार की गेंदबाजी ने महफिल लूटी और प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया

पंत ने इंग्लिश गेंदबाज को टक्कर मारने की रोहित से मांगी इजाजत, भारतीय कप्तान के जवाब ने लूटी महफिल- Video
गेंदबाज को टक्कर मारने की इजाजत रोहित शर्मा से मांगने लगे ऋषभ पंत

IND vs ENG: दूसरे टी-20 में भारत को जीत मिली और सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल करने में भारतीय टीम सफल रही है. दूसरे टी-20 में जहां भुवनेश्वर कुमार की गेंदबाजी ने महफिल लूटी और प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया तो वहीं दूसरी ओर भारत की पारी के दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसने हर किसी को हंसने पर मजबूर कर दिया. दरअसल भारत की पारी के पहले ओवर में डेविड विली गेंदबाजी करने आए थे तो वहीं भारत की ओर से रोहित शर्मा और पंत (Rohit Sharma- Rishabh Pant) ने ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली थी. पहले ओवर की तीसरी गेंद पर पंत ने मिड ऑन पर शॉट खेला और तेजी से रन लेने के लिए भागे. लेकिन रन लेने के दौरान गेंदबाज पंत के बीच में खड़ा हो गया. ऐसे में पंत रन लेने के दौरान गेंदबाज से टक्कर खा जाते लेकिन समय रहते भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने खुद को बचा लिया.  'ये दुख काहे खत्म नहीं होता ? OUT होने पर सिर झुकाकर तेजी से पवेलियन की ओर चले कोहली- Video

सोशल मीडिया पर इस घटना का एक वीडियो सामने आया है जिसमें पंत इंग्लिश गेंदबाज की हरकत से परेशान होकर अपने कप्तान रोहित से इस बारे में बात करते हैं. दरअसल रोहित और पंत द्वारा इस मसले पर बात करने की घटना स्टंप माइक पर कैद हो जाती है. 

गेंदबाज से टक्कर को लेकर पंत रोहित से कहते हैं, 'यार बीच में आ गया था, क्या इसे टक्कर मार दूं,' इसपर कप्तान रोहित रिएक्ट करते हैं और यह कहते हुए स्टंप माइक में उनकी आवाज कैद हो जाती है, 'और नहीं तो क्या..' रोहित और पंत के बीच हुई इस मजेदार बातचीत का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. 

बता दें कि भारत ने पहले बल्लेबाजी की थी और 20 ओवर में 170 रन बनाए थे जिसमें जडेजा ने 46 रन की नाबाद पारी खेली थी. दूसरी ओर इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में केवल 121 रन ही बना पाई थी. भारत यह मैच 49 रन से जीतने में सफल रहा. बता दें कि पहले टी-20 में भारत को 50 रन से जीत मिली थी. 

* Ind vs Eng 2nd T20I: भुवी के इस चक्रव्यूह में फंसे बटलर, नए रिकॉर्ड की ओर भुवनेश्वर, विश्व कप से पहले खोल दी पोल  

Ind vs Eng 2nd T20I: इस परफॉरमर को नहीं मिली भारतीय XI में जगह, तो फैंस बुरी तरह से भड़के

Ind vs Eng 2nd T20I: दूसरे टी20 से पहले भुवनेश्वर की तूफानी इनस्विंगर बनी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय, video 

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: