
ENG vs IND 3d ODI: तीसरे वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की जीत में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने महफिल लूट ली पंत ने अपने वनडे करियर का पहला शतक जमाया और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. यही वजह रही कि पंत को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया. बता दें कि मैच के दौरान जहां पंत ने शतक जमाकर फैन्स को झूमने का मौका दिया तो वहीं अपनी बल्लेबाजी के दौरान कुछ ऐसा किया जिसे इंग्लैंड के फैन्स कभी याद नहीं रखना चाहेंगे.
* Eng vs Ind 3rd ODI: तीसरे वनडे ऋषभ के बल्ले से निकला तूफान, तो सोशल मीडिया बोला-पंत तुझे सलाम
* हार्दिक पांड्या इस फैसले से एकदम अवाक था, रवि शास्त्री का खुलासा
क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
दरअसल भारत की पारी के 42वें ओवर में इंग्लैंड की ओर से गेंदबाजी करने डेविड विली (David Willey) आए थे. उस समय तक पंत ने अपना शतक पूरा कर लिया था. अब यहां से भारत के लिए जीत केवल औपचारिक भर थी.
यहां से भारत यदि 6-6 रन प्रति ओवर भी बनाता तो मैच जीत सकता था. लेकिन पंत के दिमाग में कुछ और ही चल रहा था. ऐसे में डेविड विली के खिलाफ पंत ने आक्रमक रूख अपनाया और लगातार 5 गेंद पर 5 चौके लगाकर गेंदबाज की लाइन और लेथ बिगाड़कर रख दी. इतना ही नहीं पंत ने जब गेंदबाज की धुनाई की तो चेहरे पर मुस्कान भी बिखेर रहे थे. इसे देखकर गेंदबाज विली की हालत खराब हो गई. विली के पास यहां करने के लिए कुछ नहीं था. इसके बाद आखिरी गेंद पर पंत ने 1 रन लेकर भारत को जीत दिला दी.
— Guess Karo (@KuchNahiUkhada) July 17, 2022
वहीं, मैनचेस्चटर की बालकनी पर बैठे रोहित शर्मा ने पंत की ओर देखकर थम्स अप ( Rishabh Pant and Rohit Sharma) कर चीयर किया जिसके जवाब में भारतीय विकेटकीपर ने भी थम्स अप कर अपने कप्तान की शाबासी को कबूल किया. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है.
THOSE 'S@ImRo45 @RishabhPant17 pic.twitter.com/AK43RyC5gk
— Jigar (@jigarudeshi45) July 17, 2022
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं