
WI vs IND T20I: वनडे सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम टी-20 सीरीज वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेगी. टी-20 सीरीज में शामिल भारतीय खिलाड़ी वेस्टइंडीज पहुंच गए हैं. रोहित शर्मा (Rohit Sharma), ऋषभ पंत (Rishabh Pant), अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव और दिनेश कार्तिक टी-20 सीरीज खेलने के लिए वेस्टइंडीज पहुंच गए हैं. बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है जिसमें भारतीय खिलाड़ी होटल में जाते दिखाई दे रहे हैं. वेस्टइंडीज पहुंचते ही ऋषभ पंत ने सलामी ठोककर आने वाले सीरीज का स्वागत किया तो वहीं कप्तान रोहित भी वेस्टइंडीज पहुंचकर काफी खुश दिखे.
बता दें कि वनडे सीरीज में भारत की कप्तानी शिखर धवन ने की है. धवन की कप्तानी में भारत ने वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. वनडे सीरीज का तीसरा वनडे मैच 27 जुलाई बुधवार को खेला जाने वाला है. वनडे सीरीज के बाद 29 जुलाई को टी-20 सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. टी-20 सीरीज में भारत को 5 मैच खेलने हैं.
The T20I squad members have arrived here in Trinidad
— BCCI (@BCCI) July 26, 2022
The 5-match T20I series is all set to commence on July 29.#WIvIND #TeamIndia pic.twitter.com/pZLECGOtUu
टी-20 विश्व कप को देखते हुए यह सीरीज भारत के लिए काफी अहम होने वाला है. टी-20 में कैरेबियन टीम एक खतरनाक टीम मानी जाती है. ऐसे में उम्मीद है कि वनडे की ही तरह वेस्टइंडीज की टीम भारत को टी-20 में ज्यादा से ज्यादा कड़ी टक्कर देगी.
टी-20 रिकॉर्ड (IND vs WI T20I Stats Records head to head) की बात की जाए तो भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 में कुल 20 मैच हुए हैं जिसमें 13 मैच भारत ने जीते हैं तो वहीं वेस्टइंडीज को 6 मैच में जीत मिली है.
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ये है टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), ईयान किशन, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, एस अय्यर, दिनेश कार्तिक, रिषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविंद्रचंद्र अश्विन, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह। केएल राहुल और कुलदीप यादव को शामिल करना उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा।
यह भी पढ़ें:
* संजू सैमसन के इन इनसाइड आउट छक्कों ने जीता दिल, फैंस ने दिए कुछ ऐसे कमेंट
* Shoaib Akhtar विंडीज कप्तान निकोलस ने बतायी वजह कि कहां उनकी टीम दूसरा वनडे हार गयी
* जो Axar Patel ने कर डाला, वह वनडे इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं