अनजान गेंदबाज ने डाली ऐसी खतरनाक स्विंग गेंद जिसने क्रिकेट जगत को हिला कर रख दिया- Video
Cricket Video Viral: इंटरनेशनल क्रिकेट में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) को 'स्विंग का सुल्तान' कहा जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने अपनी गेंदबाजी के दौरान कई ऐसी गेंदें फेंकी जिसपर बल्लेबाज शॉट खेलने में असमर्थ रहा
- Posted by Vishal Kumar
- Updated: May 24, 2022 07:30 AM IST

हाईलाइट्स
- क्लब क्रिकेटर ने अपनी घातक स्विंग गेंद से मचाई सनसनी
- सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
- पाकिस्तान के वसीम अकरम को स्विंग का सुल्तान कहा जाता है
Cricket Video Viral: इंटरनेशनल क्रिकेट में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) को 'स्विंग का सुल्तान' कहा जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने अपनी गेंदबाजी के दौरान कई ऐसी गेंदें फेंकी जिसपर बल्लेबाज शॉट खेलने में असमर्थ रहा. खासकर अकरम की गेंद दोनों तरफ स्विंग होती थी. उनकी स्विंग गेंद को खेलना बल्लेबाजों के लिए हमेशा से मुश्किल भरा रहा. यही कारण रहा कि विश्व क्रिकेट अकरम को 'स्विंग का सुल्तान' (Wasim Akram- The King Of Swing) कहता है. लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई है जिसमें क्लब क्रिकेट (club cricket) खेल रहे एक गेंदबाज ने एक ऐसी गेंद डाली है जिसे देखकर क्रिकेट के पंडित हैरान रह गए हैं.
दरअसल क्लब क्रिकेट में मिल्डेनहॉल की ओर से खेल रहे गेंदबाज जे.हैंडी (J Handy playing for Mildenhall Club) ने एक ऐसी स्विग गेंद बल्लेबाज को फेंकी जिसे देखकर हर कोई चकित है. सोशल मीडिाय पर उनके द्वारा फेंकी गई इस गेंद को देखकर पूर्व क्रिकेटर से लेकर वर्तमान क्रिकेटर रिएक्ट कर रहे हैं.
हमारे स्पोर्ट्स यू-ट्यूब चैनल को जल्दी से करें सब्सक्राइब
बता दें कि गेंदबाज जे.हैंडी की यह गेंद इतनी बेहतरीन है जिसे देखकर आपको भी यकीन नहीं होगा. हुआ ये कि गेंदबाज ने अपनी इस गेंद को ऑफ स्टंप की लाइन से काफी बाहर फेंकी लेकिन गेंद हवा में लहराते हुए पिच पर टप्पा खाती और इसके बाद अचानक से कोण बनाकर सीधे स्टंप में घुस जाती है. बल्लेबाज ऑफ स्टंप से बाहर की गेंद को मानकर अपना बल्ला गेंद को छोड़ने के लिए उठाता है लेकिन पलक झपकते ही गेंद स्टंप में घुस जाती है. बल्लेबाज अपने बल्ले को उठाकर बस अपने स्टंप की ओर देखते रहता है.
बीसीसीआई को इरफान पठान को देनी चाहिए यह बड़ी जिम्मेदारी, पूर्व विकेटकीपर सबा करीम ने कहा
Promoted
इस चौंकाने वाली गेंद को देखकर इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर डेनियल व्याट रिएक्ट किए बिना नहीं रह पाती है. व्याट ट्वीट करते हुए इमोजी शेयर करती हैं. सोशल मीडिया पर इस गेंद की खूब तारीफ हो रही है.
????
— Danielle Wyatt (@Danni_Wyatt) May 23, 2022
उमरान ने मेंटोर इरफान के साथ मनाया चयन का जश्न, 5 कदमों में जाने पेसर की फर्श से अर्श की कहानी
क्लब क्रिकेटर जे.हैंडी की इस बेहतरीन स्विंग गेंद को देखकर हर किसी को एक बार फिर वसीम अकरम की याद आ गई. अकरन ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट में 900 से ज्यादा विकेट लेकर तहलका मचा दिया था.