
Syed Mushtaq Ali Trophy 2022 Quarter Final 1: सईद मुश्ताक अली ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल 1 में पंजाब की ओर से खेलते हुए शुबमन गिल (Shubman Gill) ने तूफानी शतक ठोककर धमाका कर दिया. गिल ने कर्नाटक के खिलाफ मैच में 55 गेंद पर 126 रन की पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 9 छक्के शामिल रहे. शुबमन ने 229.09 की स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाकर गेंदबाजों का बुरा हाल किया. बता दें कि गिल की पारी के दम पर पंजाब ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 225 रन बनाए. एक समय पंजाब का 2 विकेट केवल 10 रन पर गिर गए थे, उसके बाद गिल क्रीज पर डटे रहे और तूफानी शतक लगाकर टीम को मुसीबत से बाहर निकाला. गिल के 126 रन के अलावा अनमोलप्रीत सिंह ने 43 गेंद पर 59 रन बनाए. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 151 रन की साझेदारी हुई, जिसने ही टीम को 225 रन पर ले जाने में अहम भूमिका निभाई.
शतक जमाने के बाद साथी खिलाड़ियों का ऐसा किया अभिवादन
शुबमन गिल ने जब शतक लगाया तो वो ड्रेसिंग रूम की ओर झुककर अपने साथी खिलाड़ियों को अभिवादन स्वीकार करते हुए दिखे, बीसीसीआई ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. शुबमन के शतक पर पूरा ड्रेसिंग रूम झूम उठा. बता दें कि शुबमन ने मैच में 49 गेंद पर शतक जमाने का कमाल कर दिखाया था. यह टी-20 में गिल का पहला शतक है.
The crisis man under pressure, Shubman Gill. pic.twitter.com/QYgkNkplcr
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 1, 2022
बता दें कि गिल को टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में जगह नहीं मिली थी, लेकिन उन्हें न्यजीलैंड के खिलाफ होने वाले सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है. गिल को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 टीम, वनडे टीम में जगह दी गई है लेकिन दूसरी ओर बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में शामिल नहीं किया गया है. इसके अलावा बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीद का गिल टीम इंडिया का हिस्सा बने हैं.
न्यूजीलैंड में टी20 मुकाबलों की टीम: हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत, शुभमन गिल, इशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार और उमरान मलिक।
न्यूजीलैंड में वनडे मुकाबलों की टीम: शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वाशिंटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन और उमरान मलिक।
बांग्लादेश में वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत, इशान किशन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर और यश दयाल
बांग्लादेश में टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन , रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव
Video:फिल्डर ने बाउंड्री लाइन पर की हैरतअंगेज़ कलाबाज़ी , विरोधी टीम भी बजाने लगी तालियां
ऋषभ पंत को मिलेगा मौका, केएल राहुल पर गिरेगी गाज?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं