
MS Dhoni recreates iconic six: वर्ल्ड कप 2011 के फाइनल में धोनी ने श्रीलंका के खिलाफ छक्का लगाकर भारत को दूसरी बार विश्व विजेता बना दिया था. धोनी (MS Dhoni) द्वारा लगाए गए उस छक्के को याद कर आज भी क्रिकेट फैन्स रोमांच के सागर में गोते लगाने लग जाते हैं. अब जब उस ऐतिहासिक दिन के 12 साल बाद '2 अप्रैल 2023' (on This day in 2011) एक बार फिर धोनी ने उसी अंदाज में शॉट खेलकर फैन्स को पुरानों यादों के सागर में गोते लगाने का मौका दिया है. दरअसल, आईपीएल 2023 में सीएसके की ओर से खेल रहे धोनी ने प्रैक्टिस के दौरान बिल्कुल उसी अंदाज में छक्का जमाया है, जिसका वीडियो सीएसके (CSK) ने ट्विटर पर शेयर किया है. उस वीडियो में माही बिल्कुल उसी अंदाज में छक्का लगाते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को देखकर फैन्स की खुशी का ठिकाना नहीं है. सीएसके ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'जब अतीत की घटनाएं सामने आती है..'
When nostalgia hits! #AndhaNaalGnyabagam #WhistlePodu #Yellove @msdhoni pic.twitter.com/VVjdYd6VwE
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 1, 2023
इस वीडियो पर फैन्स के खूब सारे रिएक्शन आ रहे हैं. धोनी के उसी शॉट को देखकर फैन्स अपने विचार लगातार सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं.
On this day in 2011:
— Aayushi🏏 (@cric_aayushi) April 1, 2023
"Dhoni finishes off in style"🫶🏻 pic.twitter.com/AqgrHDdXl9
2011 वर्ल्ड कप की बात करें तो फाइनल में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी की थी और 6 विकेट पर 274 रन बनाए थे जिसके बाद भारत ने 4 विकेट खोकर यह ऐतिहासिक मैच जीत लिया था. भारत की ओर से धोनी ने 91 रन की नाबाद पारी खेली थी. तो वहीं गौतम गंभीर ने 97 रन बनाए थे. विराट कोहली जो उस समय नए थे , उन्होंने 35 रन की अहम पारी खेलकर भारत को दूसरी बार विश्व विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई थी.
वहीं, आईपीएल 2023 की बात की जाए तो अपने पहले मैच में सीएसके को गुजरात के खिलाफ 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. भले ही सीएसके मैच हार गई थी लेकिन धोनी ने मैच के दौरान एक छक्का जड़कर फैन्स को झूमने का मौका जरूर दिया था.
--- ये भी पढ़ें ---
* IPL 203: "धोनी के इस हैरानी भरे फैसले से चेन्नई हारा", सहवाग ने उठाया एमएस की इस गलती पर सवाल
* IPL 2023: "फिनिश बॉलर की जगह फिनिश बॉलर ले लिया", फैंस को पसंद नहीं आया बुमराह का रिप्लेसमेंट
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं