IPL: बुमराह ने निशाना साधकर फेंकी यॉर्कर, बटलर की हवा में उड़ गईं गिल्लियां, ऐसे भागे पवेलियन- Video

Bumrah's top notch yorker In IPL 2022: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को आईपीएल के इस सीजन में दूसरी हार का सामना करना पड़ा है.

IPL: बुमराह ने निशाना साधकर फेंकी यॉर्कर, बटलर की हवा में उड़ गईं गिल्लियां, ऐसे भागे पवेलियन- Video

बुमराह की यॉर्कर ने लूटी महफिल

खास बातें

  • बुमराह के यॉर्कर ने लूटी महफिल
  • बटलर बोल्ड होने के तुरंत बाद भागे पवेलियन
  • इस सीजन में शुरूआती दोनों मैचों में मुंबई को मिली है हार

Bumrah's top notch yorker In IPL 2022: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को आईपीएल के इस सीजन में दूसरी हार का सामना करना पड़ा है. मुंबई के खिलाफ मैच में जोस बटलर (Jos Buttler) ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की और 100 रन बनाकर टीम को जीत दिलाने वाली पारी खेली. भले ही राजस्थान के खिलाफ मैच में मुंबई इंडियंस जीत नहीं हासिल कर पाई लेकिन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने अपनी गेंदबाजी से दिल लूट लिया. दरअसल बटलर (Jos Buttler) की शतकीय पारी का अंत बुमराह ने अपनी परफेक्ट यॉर्कर पर किया था. जिसका वीडियो आईपीएल के फेसबुक पर शेयर किया गया है. बुमराह को भारत का यॉर्कर किंग कहा जाता है. ऐसे में बटलर की तूफानी पारी का अंत भी भारतीय गेंदबाज ने अपनी सटीक यॉर्कर पर किया. जसप्रीत की परफेक्ट यॉर्कर का शिकार होकर बटलर पलक झपकते ही उल्टे पांव पवेलियन भागे. बुमराह की इस खास यॉर्कर को लेकर काफी चर्चे हो रहे हैं. बाबर आजम का ODI में बड़ा धमाका, ऐसा कर बनाया World Record, अब न कोहली और न वॉर्नर दे पाएंगे चुनौती

हुआ ये कि 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर बुमराह ने बल्लेबाज बटलर के मुड को भांप कर सीधी यॉर्कर मिडिल स्टंप पर फेंकी, जिसपर बटलर गेंद को बल्ले से टच कराने में विफल रहे और बोल्ड हो गए. दरअसल बटलर ने पीछे हटकर शॉट मारने का मन बनाया हुआ था, इसी चाल को भांपते हुए बुमराह ने सटीक यॉर्कर करते हुए मिडिल स्टंप पर निशाना साधा, जिसका बटलर के पास कोई जवाब नहीं था. IPL: चहल की किस्मत ने दिया धोखा, हैट्रिक गेंद पर छूटा कैच, स्पिनर को यकीन नहीं हो रहा- Video

बोल्ड होने के तुरंत ही राजस्थान का यह तूफानी बल्लेबाज उलटे पांव पवेलियन की ओर लौट गया.  बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने राजस्थान के खिलाफ मैच में जबरदस्त गेंदबाजी की और 4 ओवर में केवल 17 रन देकर 3 विकेट लिए. बुमराह के अलावा मिल्स ने भी 3 विकेट झटके. 


मैच की बात करें तो जोस बटलर की शानदार शतकीय पारी के बाद आखिरी ओवरों में कसी हुई गेंदबाजी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने  मुंबई इंडियन्स को 23 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 193 रन बनाने के बाद मुंबई की पारी को आठ विकेट पर 170 रन पर रोक दिया. मुंबई की यह दो मैचों में दूसरी हार है. मैच की पहली ही गेंद पर शाहीन अफरीदी का कहर, ट्रेविस हेड रह गए सन्न, नहीं आया कुछ भी समझ, देखिए VIDEO

बटलर ने 68 गेंद की अपनी पारी में 11 चौके और पांच छक्के लगाये. उन्हें कप्तान संजू सैमसन (30) और शिमरोन हेटमायर (35) का अच्छा साथ मिला। बटलर ने सैमसन के साथ तीसरे विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी की जबकि हेटमायर के साथ चौथे विकेट के लिए 53 रन जोड़े. सैमसन ने 21 गेंद की पारी में तीन छक्के और एक चौका लगाया तो वही हेटमायर ने 14 गेंद की ताबड़तोड़ पारी में तीन छक्के और इतने ही चौके जड़े.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com