
James anderson vs Kane williamson: दुनिया के बेस्ट बल्लेबाज को कैसे आउट किया जाता है, यह जेम्स एंडरसन (KJames Anderson) अपनी गेंदबाजी से बैटर को आउट कर दिखाते रहते हैं. अब न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में एंडरसन ने कीवी कप्तान केन विलियमसन को अपनी बेहतरीन गेंद पर आउट कर दिखाया है. एंडरसन ने विलियमसन (Kane Williamson) को विकेटकीपर द्वारा कैच कराकर पवेलियन की राह दिखाई है. न्यूजीलैंड की पहली पारी के दौरान कीवी कप्तान केवल 4 रन बनाकर एंडरसन की गेंद का शिकार हुए.
दरअसल, 40 की उम्र में भी एंडरसन बड़े से बड़े बल्लेबाज को छकाकर पवेलियन की राह दिखाने में पीछे नहीं रहते हैं. उन्होंने कीवी कप्तान को अपनी तेज गति की गेंद से छकाने में कामयाबी पाई और आउट किया. जिस गेंद पर विलियमसन आउट हुए उस गेंद की सबसे अच्छी बात ये थी कि बैटर को पहले बैकफुट पर जाने के लिए मजबूर किया गया और फिर ऑफ साइड में कवर ड्राइव करवाने के लिए ललचाया गया. 32 साल के दिग्गज बल्लेबाज विलियमसन भी एंडरसन के झांसे में आए गए और उन्होंने वहीं काम किया जो गेंदबाज उनसे कराना चाहते थे. यही कारण था कि विकेटकीपर द्वारा कैच कर लिए जाने के बाद खुद से कीवी कप्तान काफी निराश दिखे थे.
This is why he is the Number 1️⃣ ranked bowler in the world 🌍
— Cricket on BT Sport (@btsportcricket) February 24, 2023
Jimmy removes Williamson for 4️⃣
England now have 2️⃣ wickets before lunch...#NZvENG pic.twitter.com/7GwwC81ydg
9 बार एंडरसन ने विलियमसन को किया आउट
आपको बता दें कि जेम्स एंडरसन ने टेस्ट में विलियमसन को अबतक 9 बार आउट करने में सफलता हासिल की है. एंडरसन से ज्यादा किसी भी गेंदबाज ने विलियमसन को टेस्ट में उनसे ज्यादा आउट नहीं किया है. स्टुअर्ट ब्रॉर्ड ने 6 बार विलियमसन को आउट करने में सफलता पाई है.
टेस्ट क्रिकेट में दूसरी पारी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज (Players Taking Most Career Wickets in 2nd Innings of Match)
जेम्स एंडरसन टेस्ट में दूसरी पारी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. एंडरसन ने अबतक टेस्ट की दूसरी पारी में 231 विकेट चटका लिए हैं. वहीं, मुरलीधरन ने टेस्ट की दूसरी पारी में कुल 228 विकेट चटकाए थे. यानि इस मामले में एंडरसन ने मुरलीधरन को पछाड़ दिया है.
मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने पहली पारी में 435/8 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी. जिसके बाद न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 209 रन बनाए जिसमें एंडरसन ने 3 विकेट लिए तो वहीं, ब्रॉर्ड के खाते में 4 विकेट आए थे.
--- ये भी पढ़ें ---
* "'अब किसे बनाया जाना चाहिए भारत का अगला उपकप्तान, पूर्व चयनकर्ता ने बताया नाम
* 'WTC FINAL में पहुंचने की रेस हुई दिलचस्प, अब इन 3 टीमों के पास है मौका
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं