
6 sixes by Iftikhar Ahmed: पाकिस्तान के इफ्तिखार अहमद (Iftikhar Ahmed) ने टी-20 क्रिकेट में धमाल मचा दिया है. पाकिस्तान में खेले गए एक प्रदर्शनी मैच में इफ्तिखार ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और गेंदबाज वहाब रियाज की 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाने का कमाल कर दिखाया है. दरअसल, यह प्रदर्शनी मैच क्वेटा ग्लैडिएटर्स और पेशावर जाल्मी के बीच खेला जा रहा था. इस मैच में ग्लैडिएटर्स की ओर से अहमद ने बैटिंग की, इफ्तिखार अहमद ने मैच में धमाका करते हुए 50 गेंद पर 94 रन की पारी खेली. इफ्तिखार की तूफानी पारी के दम पर ग्लैडिएटर्स की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 184 रन बनाने में सफल रही. सोशल मीडिया पर Iftikhar Ahmed के द्वारा लगाए गए 6 गेंद पर 6 छक्के लगाने का वीडियो वायरल हो रहा है.
6⃣ 6⃣ 6⃣ 6⃣ 6⃣ 6⃣ 💪
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) February 5, 2023
Iftikhar goes big in the final over of the innings! 🔥
Watch Live ➡️ https://t.co/xOrGZzkfvl pic.twitter.com/CDSMFoayoZ
6 6 6 6 6 6
— Ahmad Haseeb (@iamAhmadhaseeb) February 5, 2023
- Iftikhar Ahmed has hit 6 sixes in 6 balls to Wahab Riaz in last over. Crazy batting & peak of Ifti-Mania. #QGvPZ #PSL2023 #PZvsQG pic.twitter.com/L6PSHcFqgn
Captain Babar Azam came and gave a pet to Iftikhar Ahmed on hitting 6 sixes in an over. Great gesture by skipper! #IftiMania #PSL2023 #PZvQG pic.twitter.com/ZhbKJJRM2k
— Ahmad Haseeb (@iamAhmadhaseeb) February 5, 2023
Iftikhar Ahmed hiting 6 sixes in 6 balls of Wahab Riaz. Absolute Madness of Ifti Mania 😳🔥 pic.twitter.com/9eeTm05u7g
— Taimoor Zaman (@taimoorze) February 5, 2023
An incredible innings by Iftikhar Ahmed has taken Quetta Gladiators to a good total!#QGvPZ pic.twitter.com/w8nqu7gl5a
— Grassroots Cricket (@grassrootscric) February 5, 2023
Wwwooowwwwwwwww!!!!!!!!!!
— Quetta Gladiators (@TeamQuetta) February 5, 2023
6,6,6,6,6,6 🔥🔥🔥🔥🔥🔥
SIX SIXES IN AN OVER BY @IftiAhmed221 against @WahabViki
😍😍💜😍💜😳😳😳😳
Take a bow Ifti Maniaaaaa ❤️❤️❤️ #QGvPZ #ShaanePakistan
पेशावर जाल्मी की ओर से वहाब रियाज पारी का आखिरी ओवर करने आए थे. लेकिन इस प्रदर्शनी मैच में उनके साथ कुछ ऐसा होना था जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की होगी. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथी खिलाड़ी इफ्तिखार अहमद ने उनके खिलाफ आक्रमक रूख अपनाया और 6 गेंद पर 6 छक्के उड़ाकर क्रिकेट के फैन्स को झूमने का मौका दिया. भले ही यह प्रदर्शनी मैच था लेकिन इफ्तिखार द्वारा लगाए गए 6 छक्के ने उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है.
क्रिकेट में छक्के लगाने का रोमांच हमेशा फैन्स के सिर चढ़कर बोलता है. चाहे जो भी बल्लेबाज हो वो यदि ऐसा कारनामा करने में सफल रहते हैं तो हर तरफ उनकी चर्चा होने लग जाती है. अब पाकिस्तान के इफ्तिकार ने प्रदर्शनी मैच में 6 गेंद पर 6 छक्का लगाकर धमाल मचा दिया है.
1 ओवर में 6 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
गैरी सोबर्स (फर्स्ट क्लास क्रिकेट में)
रवि शास्त्री (फर्स्ट क्लास क्रिकेट में)
हर्शल गिब्स (वनडे में)
युवराज सिंह (T20I)
जॉर्डन क्लार्क (2nd XI match)
कायरन पोलार्ड (T20I)
मिस्बाह उल हक (Hong Kong T20 Blitz)
हजरतुल्लाह जाजई (T20)
थिसारा परेरा (लिस्ट ए क्रिकेट)
रविंद्र जडेजा (Inter District T20 Tournament)
जसकरन मल्होत्रा (वनडे में)
लियो कार्टर (T20)
एलेक्ल हेल्स (NatWest T20 Blast)
इफ्तिखार अहमद (प्रदर्शनी मैच)
--- ये भी पढ़ें ---
* शोएब मलिक ने T20 क्रिकेट में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पाकिस्तान के पहले क्रिकेट बने
* भारत के इस गेंदबाज के सामने जोस बटलर का नहीं चलता बल्ला, खुद क्रिकेटर ने किया खुलासा
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं