उमरान मलिक की 149.2 kmph की रफ्तार वाली 'मिसाइल' गेंद ने लूटी महफिल लेकिन जश्न मनाते-मनाते अचानक रूक गए, फैन्स हो रहे कन्फ्यूज्ड, Video

Umran Malik 149kph: आईपीएल 2023 में अपने पहले ही मैच में उमरान मलिक ने अपनी तेजी से बल्लेबाज को परेशान करना शुरू कर दिया है. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में उमरान ने आईपीएल 2023 की सबसे तेज गेंद फेंककर (Fastest Ball in IPL 2023) महफिल लूट ली

उमरान मलिक की 149.2 kmph की रफ्तार वाली 'मिसाइल' गेंद ने लूटी महफिल लेकिन जश्न मनाते-मनाते अचानक रूक गए, फैन्स हो रहे कन्फ्यूज्ड, Video

Fastest Ball in IPL 2023 उमरान मलिक का धमाका

Umran Malik 149kph: आईपीएल 2023 में अपने पहले ही मैच में उमरान मलिक ने अपनी तेजी से बल्लेबाज को परेशान करना शुरू कर दिया है. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में उमरान ने आईपीएल 2023 की सबसे तेज गेंद फेंककर (Fastest Ball in IPL 2023) महफिल लूट ली. 149kph की रफ्तार के साथ फेंकी गई गेंद पर उमरान ने पडिक्कल को बोल्ड कर दिया. यह गेंद इतनी कमाल की थी कि बल्लेबाज हैरान ही रह गया. बल्लेबाज को हिलने का मौका भी नहीं मिला. देवदत्त पडिक्कल को बोल्ड करने के बाद उमरान ने अपनी चिरपरिचित अंदाज में इसका जश्न मनाया लेकिन जश्न मनाने के क्रम में अचानक कुछ ऐसा हुआ जिसकी चर्चा हो रही है. 

दरअसल, जैसे ही पडिक्कल को उमरान ने बोल्ड किया वैसे ही गेंदबाज ने चिरपरिचित अंदाज में जश्न मनाना शुरू किया लेकिन पता नहीं उन्हें क्या हुआ  उन्होंने अपना जश्न मनाना अचानक बीच में ही छोड़ दिया. उमरान के इस जेस्चर ने फैन्स को हैरान कर दिया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैन्स इस बात को जानने की कोशिश करने लगे कि आखिर में उमरान ने अपना जश्न पूरा क्यों नहीं किया. 

वहीं, उमरान ने 149kph की रफ्तार के साथ गेंद फेंककर आईपीएल का शानदार आगाज किया है. बता दें कि इससे पहले मार्क वुड ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में 147kmph की रफ्तार के साथ गेंद फेंककर धमाका कर दिया था. इस आईपीएल में उमरान को मार्क वुड से कड़ी टक्कर मिलने वाली है. वुड भी तेज गति से गेंद फेंकने के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में IPL का खुमार आगे बढ़ेगा तो उमरान और वुड की गेंदबाजी की तुलना होगी. 


पिछले आईपीएल में उमरान ने 156.9 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंककर कमाल कर दिखाया था. एक बार फिर फैन्स को उम्मीद है कि उमरान 156. किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ज्यादा की गेंद फेंककर धमाका करेंगे. 

--- ये भी पढ़ें ---

* उमरान मलिक ने 200 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी कर मचाया गदर, ' कश्मीरी दोस्त' के साथ मिलकर 1 ओवर में ठोक डाले 23 रन
* कोहली ने बनाया "विराट रिकॉर्ड, अब 3 दिग्गजों के बीच छिड़ी रेस, कौन जीतेगा बाजी

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com