
Umran Malik KKR: आईपीएल 2023 के 19वें मैच में नितीश राणा ने उमरान मलिक के एक ओवर में 28 रन बटोर कर धमाका कर दिया था. नितीश ने उमरान के ओवर में 2 छक्के और 4 चौके लगाए थे. लेकिन इसके बाद भी उमरान (Umran Malik) ने हिम्मत नहीं हारी और केकेआर की पारी के आखिरी ओवर में केकेआऱ के बाजीगर रिंकू सिंह के सामने सही लाइन और लेंथ के साथ गेंदबाजी कर शानदार वापसी की. 20वें ओवर में उमरान ने केवल 8 रन दिए और शार्दुल ठाकुर को आउट करने में सफलता पाई. दरअसल, मैच के आखिरी ओवर में केकेआऱ को 32 रनों की दरकार था. क्रिज पर शार्दुल और रिंकू सिंह मौजूद थे. ऐसे में फैन्स एक बार फिर रिंकू से उसी चमत्कार को देखने की कोशिश में थे, जो उन्होंने गुजरात के खिलाफ मैच में देखा था. लेकिन हर दिन अलग होता है.
इस बार आखिरी ओवर में उमरान ने शानदार गति के साथ गेंदबाजी की और केकेआऱ के बल्लेबाजों को बांध दिया. इस आखिरी ओवर में उमरान ने W 1 0 0 6 1 की टाइमलाइन के साथ गेंदबाजी कर अपनी गेंदबाजी में खोई लाइन और लेंथ को पा लिया था.
— The Game Changer (@TheGame_26) April 14, 2023
मैच में रिंकू 31 गेंद पर 58 रन बनाकर नाबाद रहे तो वहीं उमेश यादव ने भी 1 रन बनाए. केकेआर यह मैच 23 रन से हार गया. मैच में हैदराबाद के हैरी ब्रूक ने 55 गेंद पर 100 रनों की नाबाद पारी खेली. अपनी पारी में ब्रूक ने 12 चौके और 3 छक्के लगाए. हैरी ब्रूक को सनराइजर्स हैदराबाद ने ऑक्शन में 13 करोड़ में खरीदा था. ब्रूक आईपीएल 2023 में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी बने.
--- ये भी पढ़ें ---
* KKR vs SRH: नितीश राणा ने की उमरान मलिक की बुरी तरह कुटायी , तो फैंस ने दी यह सलाह
* VIDEO देखें: हैरी को यह जोन पसंद है, चुन-चुन कर इस इलाके से धो डाला केकेआर के बॉलरों को
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं