जब सौरव गांगुली ने पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ को दिखाया था मैदान पर कौन है बॉस, देखें Throwback Video

सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) भारत के ऐसे कप्तान रहे हैं जिन्होंने मैदान पर भारतीय खिलाड़ियों को आक्रमक होना सिखाया. गांगुली ने भारतीय क्रिकेट (Indian Cricket) को पटरी पर लाने में अहम भूमिका निभाई है

जब सौरव गांगुली ने पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ को दिखाया था मैदान पर कौन है बॉस, देखें Throwback Video

जब गांगुली ने मोहम्मद यूसुफ से कहा, तू अपना टाइम नोट कर लें

खास बातें

  • जब सौरव गांगुली ने पाकिस्तानी बल्लेबाज यूसुफ को दिखाई थी दादागिरी
  • गांगुली ने लाइव मैच में लगाई फटरार, बोले तू अपना टाइम नोट कर लें
  • सौरव गांगुली भारत के बेहतरीन कप्तान रहे हैं

सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) भारत के ऐसे कप्तान रहे हैं जिन्होंने मैदान पर भारतीय खिलाड़ियों को आक्रमक होना सिखाया. गांगुली ने भारतीय क्रिकेट (Indian Cricket) को पटरी पर लाने में अहम भूमिका निभाई है. गांगुली ने भारत की कप्तानी उस समय पकड़ी थी जब भारतीय टीम में मैच फिक्सिंग का साया पैर पसार रहा था. सौरव ने भारत की कप्तानी की और साथ ही भारतीय टीम को 2003 वर्ल्डकप में फाइनल तक पहुंचाया भी. गांगुली की कप्तानी बेहद ही शानदार रही. मैदान पर गांगुली आक्रमक कप्तान के तौर पर जाने गए जिसका सबूत 2001 के नेटवेस्ट ट्रॉफी फाइनल में देखने को मिलता है जब लॉर्ड्स (Ganguly takes off shirt at Lord's balcony) में जीत के बाद बालकनी में शर्ट उतारकर लहराई थी. इन सबके अलावा गांगुली का अंदाज पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर भी खूब देखने को मिला है.

साल 2005 में भारत और पाकिस्तान की टीम वनडे सीरीज खेला गया था. उस सीरीज के दौरान गांगुली पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ ( Mohammed Yousuf) पर भी भड़कते हुए नजर आए थे. हुआ ये था कि जब भारतीय टीम गेंदबाजी कर रही थी तो मोहम्मद यूसुफ बल्लेबाजी के दौरान उनकी कोहनी चोटिल हो गई, ऐसे में उन्होंने टीम फिजियों को बुलाया. इतना ही नहीं जब काफी देर तक यूसुफ की जांच हुई और फिजियों का काम खत्म हुआ तो यूसुफ ने पानी पीने की इच्छा भी जाहिर कर दी.


गांगुली बल्लेबाज यूसुफ की इस हरकत से परेशान हो गए और अंपायर से इसकी शिकायत करने लगे. यूसुफ ने कहा कि उन्हें तकलीफ है इसलिए वो पानी पीना चाह रहे हैं. ऐसे में गांगुली ने कहा, तुझे जितना आराम करना है कर, मुझे इससे कोई मुश्किल नहीं है, मैं तेरी बात नहीं कर रहा हूं. मैं ये नहीं कह रहा हूं कि तूने जान कर ऐसा किया है, तू बस रेस्ट कर और तू अपना टाइम नोट कर ले बस'. 

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

दरअसल गांगुली कप्तान थे और वो नहीं चाहते थे कि पारी के निर्धारित टाइम ओवर के बाद भी पाकिस्तान की बल्लेबाजी चलती रहे. क्योंकि यदि समय से भारत गेंदबाजी का कोट पूरा नहीं करता तो धीमी ओवर रेट के कारण गांगुली को फाइन देना पड़ता, यही कारण रहा कि गांगुली पाकिस्तान के बल्लेबाज यूसुफ पर भड़कते नजर आए थे. बता दें कि साल 2005 में जब पाकिस्तान की टीम भारत आई थी तो पाकिस्तान ने वनडे सीरीज जीतने में सफलता पाई थी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ समय पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ा बयान दिया था.