
सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) भारत के ऐसे कप्तान रहे हैं जिन्होंने मैदान पर भारतीय खिलाड़ियों को आक्रमक होना सिखाया. गांगुली ने भारतीय क्रिकेट (Indian Cricket) को पटरी पर लाने में अहम भूमिका निभाई है. गांगुली ने भारत की कप्तानी उस समय पकड़ी थी जब भारतीय टीम में मैच फिक्सिंग का साया पैर पसार रहा था. सौरव ने भारत की कप्तानी की और साथ ही भारतीय टीम को 2003 वर्ल्डकप में फाइनल तक पहुंचाया भी. गांगुली की कप्तानी बेहद ही शानदार रही. मैदान पर गांगुली आक्रमक कप्तान के तौर पर जाने गए जिसका सबूत 2001 के नेटवेस्ट ट्रॉफी फाइनल में देखने को मिलता है जब लॉर्ड्स (Ganguly takes off shirt at Lord's balcony) में जीत के बाद बालकनी में शर्ट उतारकर लहराई थी. इन सबके अलावा गांगुली का अंदाज पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर भी खूब देखने को मिला है.
साल 2005 में भारत और पाकिस्तान की टीम वनडे सीरीज खेला गया था. उस सीरीज के दौरान गांगुली पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ ( Mohammed Yousuf) पर भी भड़कते हुए नजर आए थे. हुआ ये था कि जब भारतीय टीम गेंदबाजी कर रही थी तो मोहम्मद यूसुफ बल्लेबाजी के दौरान उनकी कोहनी चोटिल हो गई, ऐसे में उन्होंने टीम फिजियों को बुलाया. इतना ही नहीं जब काफी देर तक यूसुफ की जांच हुई और फिजियों का काम खत्म हुआ तो यूसुफ ने पानी पीने की इच्छा भी जाहिर कर दी.
गांगुली बल्लेबाज यूसुफ की इस हरकत से परेशान हो गए और अंपायर से इसकी शिकायत करने लगे. यूसुफ ने कहा कि उन्हें तकलीफ है इसलिए वो पानी पीना चाह रहे हैं. ऐसे में गांगुली ने कहा, तुझे जितना आराम करना है कर, मुझे इससे कोई मुश्किल नहीं है, मैं तेरी बात नहीं कर रहा हूं. मैं ये नहीं कह रहा हूं कि तूने जान कर ऐसा किया है, तू बस रेस्ट कर और तू अपना टाइम नोट कर ले बस'.
दरअसल गांगुली कप्तान थे और वो नहीं चाहते थे कि पारी के निर्धारित टाइम ओवर के बाद भी पाकिस्तान की बल्लेबाजी चलती रहे. क्योंकि यदि समय से भारत गेंदबाजी का कोट पूरा नहीं करता तो धीमी ओवर रेट के कारण गांगुली को फाइन देना पड़ता, यही कारण रहा कि गांगुली पाकिस्तान के बल्लेबाज यूसुफ पर भड़कते नजर आए थे. बता दें कि साल 2005 में जब पाकिस्तान की टीम भारत आई थी तो पाकिस्तान ने वनडे सीरीज जीतने में सफलता पाई थी.
VIDEO: कुछ समय पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ा बयान दिया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं