
Surya Kumar Yadav awkward fall shot Video: सूर्यकुमार यादव ने आखिरकार वापसी कर ली है. पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में भले ही मुंबई इंडियंस को आखिरी ओवर में हार का सामना करना पड़ा लेकिन मुंबई के लिए राहत की बात ये रही कि उनके 'मिस्टर 360 डिग्री' बल्लेबाज सूर्या फॉर्म में लौट आए हैं. पंजाब के खिलाफ मैच में सूर्या ने 23 गेंद पर अर्धशतक जमाने का कमाल किया. आईपीएल में सूर्या का यह सबसे तेज अर्धशतक है. हालांकि सूर्या 26 गेंद पर 57 रन बनाने के बाद आउट हुए लेकिन अपनी पारी से उन्होंने फैन्स को झूमने का भरपूर मौका दिया. सूर्या ने अपनी पारी में 3 छक्के और 7 चौके लगाए. अपनी बल्लेबाजी के दौरान सूर्या ने वो सभी शॉट लगाए जिसके लिए वो जाने जाते हैं.
Surya Kumar yadav would have won the game alone if played till the end. 💔 pic.twitter.com/U0Crw2bQh1
— ANSHUMAN🚩 (@AvengerReturns) April 22, 2023
उनके ऑर्थोडॉक्स शॉट को देखकर फैन्स गदगद हैं. फैन्स को अब पूरा भरोसा है कि अब आने वाले मैचों में सूर्या का तूफान देखने को मिलेगा. मैच में सूर्या ने एक ऐसा शॉट भी मारा जिसने देखकर गेंदबाज ही नहीं बल्कि फैन्स भी चौंक गए. 17वें ओवर की तीसरी गेंद जो सैम कुरेन ने फेंकी थी. ऑफ स्टंप से बाहर फुल लेंथ गेंद पर सूर्या ने अपना कमाल दिखाया और पिच पर गिर कर विकेटकीपर के पीछे से एक जबरदस्त चौका उड़ा दिया.
Unbelievable hitting 🤯@surya_14kumar with a sublime FIFTY 🔥
— IndianPremierLeague (@IPL) April 22, 2023
Going down to the wire this!
Follow the match ▶️ https://t.co/FfkwVPpj3s#TATAIPL | #MIvPBKS pic.twitter.com/GRPSX4LGi3
सूर्या के ऐसे शॉट ने गेंदबाज को हैरान कर दिया. फैन्स गदगद हो गए थे. यह शॉट इतना अनोखा था कि सोशल मीडिया पर इस शॉट को लेकर बातें होने लगी. फैन्स लगातार ट्वीट कर सूर्या को लेकर चर्चा कर रहे हैं. इस शॉट में खास बात ये थी कि सूर्या शॉट मारने के क्रम में पिच पर गिर भी गए थे लेकिन फिर भी गेंद को विकेटकीपर के पीछे से बाउंड्री के पार पहुंचाने में सफल रहे थे.
कुरेन और अर्शदीप ने जीताया पंजाब को
सैम कुरेन की ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी और हरप्रीत भाटिया के साथ पांचवें विकेट के लिए 50 गेंद में 92 रन की साझेदारी के बाद अर्शदीप सिंह (चार ओवर में 29 रन पर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर पंजाब किंग्स ने IPL में शनिवार को यहां मुंबई इंडियंस को 13 रन से शिकस्त दी.
SKY is Back 43(25)
— 𝕃𝕒𝕫𝕪 𝔼𝕝𝕖𝕘𝕒𝕟𝕔𝕖🎭 (@GRN_45) April 16, 2023
SURYA KUMAR YADAV 💥 pic.twitter.com/RxDq7D6UwJ
We fought till the end.
— Surya Kumar Yadav (@surya_14kumar) April 22, 2023
Thank you for your immense support, Paltan 💙 pic.twitter.com/nyFXfIob2J
मुंबई को आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रन की जरूरत थी लेकिन अर्शदीप सिंह ने लगातार गेंदों पर तिलक वर्मा (तीन) और नेहाल वढेरा (शून्य) को बोल्ड करने के साथ सिर्फ दो रन दिये। उन्होंने इससे पहले इशान किशन (एक रन) और सूर्यकुमार यादव (26 गेंद में 57 रन) का भी विकेट चटकाया. पंजाब ने आठ विकेट पर 214 रन बनाने के बाद मुंबई को छह विकेट पर 201 रन पर रोक दिया.
--- ये भी पढ़ें ---
* IPL 2023: 'सूर्या फिर चमका' पंजाब के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेल सूर्यकुमार यादव ने यह बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम
* "मुझे नहीं पता..." गुजरात के खिलाफ जीता हुआ मुकाबले हारने पर KL Rahul ने कही ये बात
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं