
Shreyas Iyer rocket throw viral: बेन स्टोक्स (Ben Stokes Run Out) को श्रेयस अय्यर ने अपने 'रॉकेट थ्रो' (Shreyas Iyer rocket throw) से रन आउट कर पवेलियन की राह भेज दी. ऐसा कर अय्यर ने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड की आखिरी उम्मीद को तोड़ दिया था. . दरअसल, स्टोक्स अपनी ही गलती के कारण रन आउट हो गए. हुए ये कि बेन फोक्स ने फुलर गेंद को लेग साइड में खेलकर तेजी से रन लेने के लिए भागे. वहीं, दूसरी छोर पर बेन स्टोक्स ने भागने में तेजी नहीं दिखाई और उन्होंने हल्के कदमों से शुरुआती कदम लिया जिसके कारण दूसरे छोर पर क्रीज के अंदर पहुंचने से स्टोक्स थोड़े अंतराल से चूक गए. स्टोक्स 11 रन बनाकर दुर्भाग्यपूर्ण रन आउट हो गए. स्टोक्स के आउट होते ही इंग्लैंड की आखिरी उम्मीद भी पवेलियन लौट गई.
वहीं, अय्यर को रन आउट करने के बाद अय्यर के जश्न को देखा जा सकता था. जैसे ही टीवी स्क्रिन पर आउट का फैसला दिखाया गया अय्यर ने मैदान पर ही दौड़ लगा दी और स्टोक्स को रन आउट करने का जश्न मनाने लगे. दूसरी ओर बूझे मन से स्टोक्स पवेलियन जाते हुए नजर आए.
What a throw by Shreyas Iyer. 🔥🫡pic.twitter.com/saweZmuMhP
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 5, 2024
इसके अलावा बेन स्टोक्स को रन आउट करने के बाद अय्यर ने उसी तरह से इशारा किया जिस तरह से अय्यर का बेहतरीन कैच लेने के बाद स्टोक्स ने अपनी उंगली खड़ा करके जश्न मनाया था. ऐसे में अय्यर ने भी स्टोक्स के जेस्चर को दोहरा कर उनसे बदला ले लिया.
Ben Stokes after taking Shreyas Iyer's catch.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 5, 2024
Shreyas Iyer after running out Ben Stokes. pic.twitter.com/xpp8lF6N62
वहीं, भारत ने पहला टेस्ट मैच 106 रनों से जीत लिया है. भारत ने इंग्लैंड को 399 रनों का टारगेट दिया था जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 292 रन ही बना सकी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं