
PAK vs ZIM 3rd ODI: पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे वनडे में जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट पर 278 रन बनाए, जिम्बाब्वे की ओर से सीन विलियम्स (Sean Williams) ने शानदार शतक जमाया और 118 रन बनाकर नाबाद रहे. अपनी पारी में विलियम्स ने 135 गेंद पर 118 रन की पारी खेली, जिसमें 13 चौके और एक खूबसूरत छक्का शामिल रहा. सीन विलियम्स का यह वनडे में चौथा शतक है और पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में उन्होंने पहला शतक जमाया है. विलियम्स के अलावा बैंडन टेलर ने 68 गेंद पर 56 रन की पारी खेली वहीं आखिरी समय में सिकंदर राजा ने 36 गेंद पर तूफानी 45 रन बनाए, अपनी पारी में सिकंदर ने 4 चौके और 1 छक्के लगाए. इन बल्लेबाजों के अलावा वेस्ले मधेवी ने 31 गेंद पर 33 रन की पारी खेली जिसके कारण जिम्बाब्वे की टीम 278 रन बनाने में सफल रही. इस मैच में सीन विलियम्स का शतक सबसे यादगार रहा. विलियम्स उस समय बल्लेबाजी करने आई थे जब जिम्बाब्वे के 3 विकेट केवल 23 रन पर गिर गए थे. इसके बाद सीन विलियम्स ने क्लास प्लेयर की तरह बल्लेबाजी की और पाकिस्तान के एक से बढ़कर गेंदबाजों का जमकर मुकाबला किया. इतना ही नहीं उन्होंने पाकिस्तान के गेंदबाज मुहम्मद मूसा (Muhammad Musa) की गेंद पर ऐसा शॉट खेला जिसके देखकर कमेंटेटर भी तारीफ किए बिना न रह सके.
अब 'बॉस' सौरव गांगुली ने रोहित और ईशांत को लेकर फैंस को दिया यह भरोसा
What a Sean Williams.
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 3, 2020
Zimbabwe was 22 for 3 from 7.3 overs and then he scored unbeaten 118 runs from 135 balls including 13 fours & 1 sixes and helped Zimbabwe to reach 278 for 6 in 50 overs against Pakistan. pic.twitter.com/tsFnLDQYYU
जिम्बाब्वे की पारी के 45वें ओवर की पांचवीं गेंद पर जिम्बाब्वे बल्लेबाज विलियम्स ने मीड विकेट बाउंड्री पर शानदार चौका जड़ा, विलियम्स के द्वारा मारा गया शॉट इतना खूबसूरत था कि सोशल मीडिया पर भी लोग उस शॉ़ट की तारीफ करने लगे. बता दें कि मुहम्मद मूसा ने बेहद ही खराब गेंदबाजी की और 10 ओवर में 80 रन दिए. उन्हें एक भी विकेट हासिल नहीं हुआ. वैसे पाकिस्तान के गेंदबाज मोहम्मद हसनैन ने 10 ओवर में 3 मेडन ओवर के साथ 5 विकेट लेने का कमाल भी कर दिखाया. हसनैन ने अपने वनडे करियर में पहली बार 5 विकेट हॉल करने में सफलता पाई है.
PAK गेंदबाज मोहम्मद हसनैन ने जिम्बाब्वे बल्लेबाजों पर बरपाया कहर, वनडे में दूसरी दफा हुआ ऐसा कारनामा
Lovely shot from Sean Williams pic.twitter.com/YMgPvs52PY
— Priyansh (@Pricd05) November 3, 2020
Mohammad Hasnain:
— Saj Sadiq (@Saj_PakPassion) November 3, 2020
10-3-26-5
The rest of the Pakistan bowlers:
40-1-247-1#PAKvZIM #Cricket
हसनैन के 10 ओवर का कोटा समाप्त होने के बाद जिम्बाब्वे बल्लेबाजों ने खुलकर खेलना शुरू किया और अंत में 50 ओवर में 278 रन बनाने में सफल रहे. हसनैन के अलावा वहाब रियाज को 1 विकेट मिला. पाकिस्तान की टीम पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुकी है. 3 मैचों की वनडे सीरीज में पाकिस्तान जिम्बाब्वे से 2-0 से आगे हैं. वनडे सीरीज के बाद पाकिस्तान की टीम जिम्बाब्वे के साथ 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं