विज्ञापन
This Article is From Nov 20, 2023

World Cup Final: रोहित शर्मा को इमोशनल देख खुद पर काबू नहीं कर पाईं वाइफ रितिका, आंखों से निकले आंसू VIDEO

Rohit Sharma emotional with Wife Ritika Sajdeh: भारत की हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma emotional with Wife Ritika Sajdeh) काफी निराश दिखे, उनके चेहेर पर जो निराशा के भाव नजर आए उसने फैन्स का दिल तोड़ दिया

World Cup Final: रोहित शर्मा को इमोशनल देख खुद पर काबू नहीं कर पाईं वाइफ रितिका, आंखों से निकले आंसू VIDEO
Rohit Sharma crying: रोहित शर्मा हुए इमोशनल

Rohit Sharma crying: भारतीय टीम को वर्ल्ड कप के फाइनल (World Cup Final) में हार का सामना करना पड़ा. छठी बार ऑस्ट्रेलियाई टीम विश्व विजेता बनी. बता दें कि भारत की हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma emotional with Wife Ritika Sajdeh) काफी निराश दिखे, उनके चेहेर पर जो निराशा के भाव नजर आए उसने फैन्स का दिल तोड़ दिया. 2019 सेमीफाइनल में जब भारत हार गया था तो रोहित की एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें वो बालकनी में खड़े रहकर निराश दिख रहे थे. वहीं, अब 2023 में एक बार फिर रोहित अनलकी रहे. इस बार कप्तान के तौर पर लक्ष्य के करीब आकर हिट मैन अनलकी रहे और भारत वर्ल्ड कप के फाइनल में हार गया. बता दें कि जब रोहित हार के बाद स्टेडियम की   सीढ़ियाों से चढ़कर ड्रेसिंग रूप की ओर जा रहे थे उस  विसुअल ने फैन्स का दिल तोड़ दिया. 

फाइनल में मिली हार के बाद रोहित का दिल टूटा ही बल्कि उनकी वाइफ रितिका (Ritika Sajdeh) भी काफी उदास दिखी, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें रोहित के चेहरे पर निराशा के भाव हैं तो वहीं रितिका भी काफी उदास नजर आई हैं. बता दें कि भारत की टीम को ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में 6 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम करने में सफलता पाई.

भारतीय टीम पूरे वर्ल्ड  कप में अजेय रही थी. उम्मीद यही थी कि इस बार का खिताब भारत ही जीतेगा. लेकिन फाइनल में भारत के सामने एक बुरा दिन था. जिस गेंदबाजों के दम पर भारत ने विश्व कप का सफर इतनी आसानी के साथ तय कर लिया था. उन्हीं गेंदबाजों का कमाल फाइनल में नहीं दिखा. शमी और बुमराह शुरुआत के 10 ओवरों के बाद बेअसर हो गए. 

इसके बाद जडेजा और कुलदीप विकेट लेने में असफल हो गए जिसमें मैच को पूरी तरह से बदल दिया. ट्रेविस हेड ने 137 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को विश्व विजेता बना दिया लाबुशेन और हेड ने मिलकर 192 रनों की साझेदारी की और मैच खत्म कर दिया. हेड प्लेयर ऑफ द मैच बने तो वहीं कोहली को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: