विज्ञापन
This Article is From Jul 15, 2023

'जलवा है हमारा..' जडेजा ने अंपायर के सामने दिखाया स्वैग, पहले अपना हेयरस्टाइल ठीक किया फिर की गेंदबाजी, Video

Ravindra jadeja Viral video: दरअसल, वेस्टइंडीज की दूसरी पारी के दौरान जब सर जडेजा 30वां ओवर करने आए तो उन्होंने अपना जलवा दिखाया और स्टाइलिश अंदाज में खुद को पेश किया.

'जलवा है हमारा..' जडेजा ने अंपायर के सामने दिखाया स्वैग, पहले अपना  हेयरस्टाइल ठीक किया फिर की गेंदबाजी, Video
Ravindra jadeja Viral video: जडेजा के स्वैग वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Ravindra Jadeja Viral video: भारत ने पहला टेस्ट मैच एक पारी और 141 रन से जीत लिया. भारत ने पहली पारी में 421 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी. इसके बाद वेस्टइंडीज की टीम अपनी दूसरी पारी में केवल 130 रन ही बना सकी. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम सीरीज में 1-0  से आगे हो गई है. बता दें कि इस टेस्ट मैच में शानदार 171 रन बनाने वाले यशस्वी जायसवाल को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया तो वहीं मैच में अश्विन ने 12 विकेट लेकर तहलका मचा दिया. दोनों खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाकर भारत को तीसरे दिन ही मैच जीताने का काम किया. इसके अलावा तीसरे दिन वेस्टइंडीज की दूसरी पारी के दौरान रवींद्र जडेजा की एक हरकत ने महफिल लूट ली. 

दरअसल, वेस्टइंडीज की दूसरी पारी के दौरान जब सर जडेजा 30वां ओवर करने आए तो उन्होंने अपना जलवा दिखाया और स्टाइलिश अंदाज में खुद को पेश किया. हुआ ये कि जैसे ही जडेजा गेंदबाजी करने आए तो सबसे पहले खिलाड़ी ने अपना गॉगल्स  उतारा और गॉगल्स  में खुद को देखकर अपने बाल संवारने लगे, वहीं, अंपायर इस बात का इंतजार रहे थे कि कब गेंदबाज गेंदबाजी करना शुरू करेंगे. बाल संवारने और खुद को गॉगल्स में देखने के बाद जडेजा अंपायर के पास गए और फिर गेंदबाजी के लिए खुद को तैयार कहा. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल है. जडेजा के 'स्वैग'  को देखकर फैन्स लगातार इस वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं.

यहां देखें Video

वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में जडेजा ने 2 विकेट चटकाए .बता दें कि पहली पारी में जडेजा ने 3 विकेट लिए थे.  मैच में जहां जायसवाल ने 171 रन की पारी खेली तो वहीं रोहित ने 103 और विराट कोहली ने 76 रन बनाए. अब सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 20 जुलाई को खेला जाएगा.     

--- ये भी पढ़ें ---

* Wi vs Ind 1st Test: जायसवाल का पहले ही टेस्ट में शतक लाया कई अहम रिकॉर्ड, नजर दौड़ा लें
* ICC के 2 बड़े फैसले: अब World Cup जीतने पर महिला और पुरुष विजेता को मिलेगी बराबर इनामी रकम और...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: