'आपके शतक को टीवी पर देखा है, लेकिन पवेलियन से देखना खास था', कोहली का इंटरव्यू लेते हुए राहुल द्रविड़ बोले, Video

Virat Kohli Rahul Dravid: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीत चौथा टेस्ट मैच ड्रा रहा. विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. कोहली ने 3 साल के बाद टेस्ट में शतक लगाया था. विराट ने 186 रन की पारी खेली और टेस्ट मैच को बराबरी पर लाने के लिए अहम भूमिका निभाई.

'आपके शतक को टीवी पर देखा है, लेकिन पवेलियन से देखना खास था', कोहली का इंटरव्यू लेते हुए राहुल द्रविड़ बोले, Video

Rahul Dravid interviewed Virat Kohli

Virat Kohli Rahul Dravid: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीत चौथा टेस्ट मैच ड्रा रहा. विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. कोहली ने 3 साल के बाद टेस्ट में शतक लगाया था. विराट ने 186 रन की पारी खेली और टेस्ट मैच को बराबरी पर लाने के लिए अहम भूमिका निभाई. विराट को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया तो वहीं अश्विन और जडेजा को प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब दिया गया. चौथे टेस्ट मैच के बाद टीम कोच राहुल द्रविड़ ने विराट कोहली का इंटरव्यू लिया. इंटरव्यू के शुरूआत में कोच द्रविड़ ने कोहली से कहा, 'आपके शतक को मैंने कई बार टीवी पर देखा है लेकिन ड्रेसिंग रूप से इसे देखना बेहद ही खास था. यह शानदार शतक था. अपने मुझे काफी इंतजार कराया.' द्रविड़ द्वारा ऐसा कहे जाने के बाद कोहली के चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाती है. कोहली फिर कहते हैं, थैंक्स राहुल भाई..'

इंटरव्यू में विराट कोहली ने अपनी बल्लेबाजी पर भी बात की और कहा कि वो लंबे समय तक क्रीज पर रहकर बैटिंग हमेशा करना चाहते हैं. कोहली ने कहा कि वो परिस्थिति के अनुसार खुद को ढालने पर विश्वास रखते हैं. बता दें कि विराट ने अपने टेस्ट करियर का 28वां शतक लगाया है. 

अपने शतक औऱ रिकॉर्ड को लेकर भी विराट ने राहुल द्रविड़ से बात की, कोहली ने कहा, 'यह रिकॉर्ड के बारे में कभी नहीं था, बहुत से लोग मुझसे पूछते हैं, 'आप इतने शतक कैसे बनाते रहते हो'. और मैं हमेशा कहता हूं कि शतक एक ऐसी चीज है जो मेरे लक्ष्य के भीतर होता है, जो कि मेरी टीम के लिए यथासंभव लंबे समय तक बल्लेबाजी करना है. लेकिन हाँ, अगर मैं पूरी ईमानदारी से कहूं तो यह थोड़ा मुश्किल हो जाता है क्योंकि जैसे ही आप होटल के कमरे से बाहर निकलते हैं जो भी आपसे मिलते हैं, चाहे वो  लिफ्ट में कोई शख्स हो या फिर बस ड्राइवर, हर कोई यह कह रहोता है 'हमें एक शतक चाहिए.' इसलिए, यह हर समय आपके दिमाग में चलता रहता है, लेकिन यह भी इतने लंबे समय तक खेलने की सुंदरता है कि ये जटिलताएं सामने आएं और आप इन चुनौतियों से पार पाएं.'


--- ये भी पढ़ें ---

* न्यूजीलैंड ने आखिरी गेंद पर श्रीलंका को हराया, सांस रोक देने वाले मैच के बाद भारत WTC फाइनल में
* 'EPIC !! आखिरी गेंद पर कमेंट्री करते हुए कमेंटेटरों का हुआ बुरा हाल, होश उड़ से गए, देखें Video

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com