
Pat Cummins vs Joe Root: एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की पहली पारी में जो रूट (Joe Root Wicket Video) को पैट कमिंस ने अपनी बेहतरीन गेंद पर स्लिप में कैच आउट कराकर पवेलियन की राह दिखाई. कमिंस (Joe Root vs Pat Cummins in Test) ने टेस्ट में रूट को रिकॉर्ड 10वीं बार आउट करने में सफलता पाई है. बता दें कि टेस्ट में रूट कमिंस के द्वारा सबसे ज्यादा आउट हुए हैं. दरअसल, रूट इंग्लैंड की पारी के 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर स्लिप में कैच कर लिए गए. बता दें कि आउट होने के बाद रूट काफी हैरान नजर आए. उनके चेहरे के भाव को देखकर समझा जा सकता है.
"जियो मेरे यार...", पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने हारिस रऊफ को शादी के लिए दी बधाई, देखें Photo and Video
हुआ ये कि कमिंस की गेंद पिच पर टप्पा खाने के बाद उम्मीद से ज्यादा ऊंची उठती है, ऐसे में रूट चौंक जाते हैं. गेंद उनके बल्ले का किनारा लेते हुए पहले स्लिप में खड़े वॉर्नर के पास चली जाती है. कैच लेते ही वॉर्नर गरम जोशी के साथ इसका जश्न मनाते हैं तो वहीं कुछ देर के लिए रूट शॉक्ड हो जाते हैं. इसके बाद निराशा मन से पवेलियन की ओर जाने लग जाते हैं. इंग्लैंड की पहली पारी में रूट केवल 19 रन ही बना पाते हैं.
.@patcummins30 strikes early on Day 2️⃣ to give 🇦🇺 the perfect start 💥 😲
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) July 7, 2023
The Aussie captain finds the outside edge to send Joe Root back to the pavillion ⚡#SonySportsNetwork #ENGvAUS #RivalsForever #Ashes2023 pic.twitter.com/yKsz25Pz8J
टेस्ट में जो रूट को सबसे ज्यादा बार आउट करना
10 - पैट कमिंस
8- नाथन लियोन
8-मिशेल स्टार्क
8 - जोश हेज़लवुड
7- ट्रेंट बोल्ट
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 263 रन बनाए थे जिसमें मिचेल मार्श ने शानदार 118 रन की पारी खेली थी. वहीं, मार्क वुड ने गजब की गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए थे. क्रिस वॉक्स के खाते में 3 विकेट आए थे. एशेज सीरीज की बात करें तो पहले 2 टेस्ट मैच को ऑस्टेलिया ने जीत लिया था. सीरीज में इस समय ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड से 2-0 से आगे हैं. इंग्लैंड को सीरीज में बने रहने के लिए हर हाल में यह टेस्ट मैच जीतना होगा.
--- ये भी पढ़ें ---
* Video: पोज मारते रह गए उस्मान ख्वाजा, मार्क वुड की गेंद ने काटा बवाल, ऐसे उखाड़ फेंका लेग स्टंप
* टीम इंडिया में नहीं मिली जगह, लेकिन रिंकू सिंह ने दिलीप ट्रॉफी में मचाया गदर, ऐसी पारी खेल सेलेक्टर्स को दिया जवाब
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं