
Bangabandhu T20 Cup: मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) एक बार फिर सुर्खियों में है. दअरसल बंगबंधु टी-20 कप के दौरान (Bangabandhu T20 Cup) रहीम ने साथी खिलाड़ी नसुम अहमद के साथ गलत व्यवहार किया और लाइव मैच में उनके ऊपर हाथ उठाने की कोशिश की थी. जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो रहीम ने फेसबुक पर इसके लिए माफी भी मांगी. रहीम को नसुम अहमद (Nasum Ahmed) के साथ दुर्व्यवहार के लिए 25 फीसदी जुर्माना भी लगा. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि यह पहली बार नहीं है बल्कि दूसरी बार उन्होंने साथी खिलाड़ी के साथ दुर्व्यवहार किया. है. मुशफिकुर रहीम का एक और वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वो साथी खिलाड़ी को मारने की कोशिश करते दिख रहे हैं.
Aus vs Ind 1st Test: शतकवीर ऋषभ पंत इलेवन में नहीं चुए गए, तो भड़के फैंस
Calm down, Rahim. Literally. What a chotu
— Nikhil (@CricCrazyNIKS) December 14, 2020
( @imrickyb) pic.twitter.com/657O5eHzqn
फॉर्च्यून बारिशल की पारी के 13वें ओवर में मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) एक बार फिर गुस्सा हुए और बदतमीजी के साथ स्पिनर नसुम अहमद पर आपा खोते दिखाई दिए. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में स्पिनर अहमद की गेंद पर बल्लेबाज लेग साइड पर शॉट खेलकर सिंगर लेने के लिए दौड़ पड़ता है, जिसके बाद विकेटकीपर रहीम गेंद को पकड़ने के लिए खुद तेजी से दौड़ लगाते हैं.
Aus Vs Ind: पहले टेस्ट के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन का हुआ ऐलान, पंत और गिल को नहीं मिली जगह
Is Mushfiqur Rahim fine?
— Clive (@_vanillawallah) December 16, 2020
pic.twitter.com/w892mI2yQS
Pagal ho gaya hai
— Sid (@noontelroti) December 16, 2020
वहीं, गेंदबाज अहमद भी गेंद को पकड़ने के लिए दौड़ते हैं. ऐसे में गेंद के पास दोनों खिलाड़ी पहुंचते हैं और तेजी से मुशफिकुर रहीम गेंद को पकड़ लेते हैं. इसी समय अहमद भी गेंद के पास तेजी से पहुंच चुके होते हैं. गेंद को पकड़ने के बाद रहीम गुस्सा हो जाते हैं और मारने का एक्शन करते दिखते हैं. यह घटना भी (Beximco Dhaka Vs Fortune Barishal) के बीच एलिमिनेटर मुकाबला के बीच घटित हुआ था. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के बाद फैन्स रहीम को ट्रोल कर रहे हैं और मेंटल हैल्थ खराब होने की बात कर रहे हैं.
Rascal mentally affected in the lockdown
— arfan (@Im__Arfan) December 16, 2020
मुशफिकुर ने मांगी माफी
सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो के बाद बांग्लादेशी विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम ने गेंदबाज नसुम अहमद से मांफी मांगी. सोशल मीडिया पर रहीम ने लिखा, 'सबसे पहले आधिकारिक रूप से मैं कल के मैच के दौरान हुई घटना के लिए अपने फैन्स और सभी दर्शकों से माफी मांगता हूं, मैं टीम में अपने साथी खिलाड़ी नसुम से पहले ही माफी मांग चुका हूं. अपने व्यवहार के लिए मैं ईश्वर से भी माफी मांगता हूं. मैं हमेशा यह याद रखता हूं कि मैं एक इंसान हूं और मैंने मैदान पर जो व्यवहार किया वह कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। मैं वादा करता हूं कि भविष्य में ऐसा नहीं होगा.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं