
MS Dhoni Deepak Chahar: केकेआऱ (KKR) के खिलाफ मैच में भले ही सीएसके (CSK) को हार मिली, लेकिन इस मैच में भी धोनी (MS Dhoni) की खास रणनीति फैन्स को देखने को मिली, दरअसल, इस मैच में केकेआर ने चेन्नई को 6 विकेट से हरा दिया. केकेआर की ओर से रिंकू सिंह ने 54 और कप्तान राणा ने 57 रन की नाबाद पारी खेली और टीम को जीत दिला दी. लेकिन एक समय केकेआर की हालत खराब थी. दरअसल, सीएसके के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने गजब की गेंदबाजी की थी और केकेआर के 3 विकेट केवल 33 रन पर आउट कर दिए थे. चाहर ने अपनी घातक गेंदबाजी का जलवा दिखाया था और 3 विकेट लिए थे.
दीपक (Deepak Chahar) ने सबसे पहले ओपनर गुरबाज को थर्ड मैन पर तुषार देशपांडे के हाथों कैच कराकर पवेलियन की राह दिखाई थी फिर तेज गेंदबाज ने वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) को जडेजा (Ravindra Jadeja) के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा था .अय्यर के आउट होने के पीछे धोनी (MS Dhoni) की रणनीति अहम थी.
दरअसल, जडेजा ने अय्यर का कैच शॉर्ट थर्ड मैन पर लपका था. ऐसा काफी कम ही देखने को मिलता है, जब कोई बल्लेबाज short third man पर कैच आउट होता हो, लेकिन कप्तान धोनी ने वेंकटेश अय्यर के लिए जडेजा को शॉर्ट थर्ड मैन तैनात किया था.
वहीं, दीपक ने रणनीति के तहत ऑफ स्टंप की लाइन में गेंद फेंकी, जिसपर अय्यर ने कट शॉट मारा जो हवा में थी. शॉर्ट थर्ड मैन जडेजा खड़े थे. सर जडेजा ने बड़े आसानी के साथ वेंकटेश अय्यर के कैच को लपक लिया. इस तरह से वेंकटेश सीएसके के कप्तान धोनी की खास रणनीति का शिकार हुए. <
It's been @deepak_chahar9 all the way so far in the second innings 😎#KKR lose Venkatesh Iyer & Jason Roy in similar fashion as they move to 46/3 after 6 overs.
— IndianPremierLeague (@IPL) May 14, 2023
Follow the match ▶️ https://t.co/d7m0BcEtvi #TATAIPL | #CSKvKKR pic.twitter.com/TVFdd9TKY9
बता दें कि मैच में दीपक ने 3 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट लिए. इसके अलावा कोई दूसरा गेंदबाज विकेट नहीं ले पाया. केकेआर ने यह मैच 18.3 ओवर में ही जीत लिया था. रिंकू सिंह प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजे गए.
--- ये भी पढ़ें ---
* सुनील गावस्कर ने लिया धोनी का ऑटोग्राफ, चेन्नई ने घर में खेला आईपीएल 2023 का आखिरी मैच
* CSK vs KKR: चेपॉक में मिली हार पर कप्तान धोनी का बड़ा बयान "जब हमने पहली गेंद,,,"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं