
Asia Cup 2023 Final Mohammed Siraj: श्रीलंका (IND vs SL Final) के खिलाफ सीरीज ने कहर बरपा दिया और 6 विकेट अपने नाम किए. खासकर सिराज ने श्रीलंका की पारी के चौथे ओवर में 4 लिकेट लेकर धमाका कर दिया. सिराज की गेंदबाजी इतनी घातक रही कि श्रीलंकाई बल्लेबाज एक के बाद पवेलियन लौटते चले गए. बता दें कि सिराज ने 15 गेंद के अंदर 5 लेकर तहलका मचा दिया. सिराज ने पॉवर प्ले के अंदर ही 5 विकेट लेकर श्रीलंका की कमर तोड़ दी थी. मोहम्मद सिराज एक ही ओवर में 4 विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज बने हैं.
The historical over of Mohammad Siraj.....!!!
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 17, 2023
4 wickets in a single over. pic.twitter.com/aMd3cihLso
एक ही ओवर में चार विकेट लेने वाले गेंदबाज:
चमिंडा वास (SL) vs BAN, 2003 में
मोहम्मद सामी (PAK) Vs न्यूजीलैंड, 2003 में
आदिल राशिद (इंग्लैंड) Vs वेस्टइंडीज 2019 में
मोहम्मद सिराज (IND) Vs SL, 2023 में
यह भी पढ़ें:
W 0 W W 4 W: मोहम्मद सिराज ने एक ही ओवर में 4 विकेट लेकर मचाया तहलका, वनडे में रचा इतिहास
ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार, सिराज ने वनडे में सबसे तेज 5 विकेट लेने का चामिंडा वास के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. 2003 विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ चामिंडा वास ने16 गेंदों में पांच विकेट लिए थे. आज श्रीलंका के खिलाफ सीराज ने भी 16 गेंद के अंदर 5 विकेट चटकाकर इतिहास दोहरा दिया. इसके अलावा,सिराज 2002 के बाद से वनडे मैच में भारत के लिए पहले 10 ओवरों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला तेज गेंदबाज भी बन गए हैं.
इससे पहले श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. लेकिन सिराज ने अपनी गेंदबाजी से तहलका मचा दिया और बल्लेबाजों को एक के बाद एक पवेलियन भेजकर श्रीलंका को मैच से बिल्कुल बाहर कर दिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं