
Colin Munro's sportsmanship Viral: इंटरनेशनल लीग टी20, 2024 (International League T20, 2024 ) के 13वें मैच में शारजाह वारियर्स की टीम ने डेजर्ट वाइपर (Desert Vipers vs Sharjah Warriors) की टीम को 7 रन से हरा दिया. भले ही डेजर्ट वाइपर की टीम मैच हार गई लेकिन मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ है जिसकी चर्चा पूरा विश्व क्रिकेट कर रहा है. दरअसल, शारजाह वारियर्स की पारी के दौरान डेजर्ट वाइपर के कप्तान कॉलिन मुनरो (Colin Munro) के द्वारा 'स्पोर्ट्समैनशिप' (खेल भावना) की झलक देखने को मिली जिसने फैन्स का दिल जीत लिया है.
हुआ ये कि 12वें ओवर की पहली गेंद जो शादाब खान ने शारजाह वारियर्स के बैटर जो डेनली को की, उस गेंद पर बैटर ने आगे बढ़कर करारा शॉट मारने की कोशिश की लेकिन गेंद सीधे नॉन स्ट्राइक पर खड़े मार्टिन गप्टिल ((Martin Guptill) को जाकर लगी. गेंद लगने के कारण गप्टिल क्रीज से बाहर मैदान पर गिर गए . वहीं, गेंद शादाब के पास गई. शादाब ने मौका पाकर गप्टिल को रन आउट कर दिया. इसके बाद जो हुआ उसने दिल जीत लिया.
कॉलिन मुनरो ने जीता दिल
इसके बाद जब वाइपर के कप्तान कॉलिन मुनरो ने पाया कि गप्टिल को गेंद लगी थी जिसके कारण वो अपने क्रीज से बाहर गिर गए थे और समय रहते वापस अपने क्रीज के अंदर नहीं पहुंच पाए. ऐसे में कप्तान ने रन आउट की अपील को वापस ले लिया और गप्टिल को पवेलियन जाने से रोक दिया. कप्तान मुनरो के 'स्पोर्ट्समैनशिप 'ने फैन्स का दिल जीत लिया है. फैन्स मुनरो की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं.
Being a good sport goes above being good at the sport.
— International League T20 (@ILT20Official) January 28, 2024
Hats off to the @TheDesertVipers skipper for playing a fair game 🫡🫡#DPWorldILT20 #AllInForCricket #DVvSW pic.twitter.com/IotodgnKs7
वहीं, मैच में शारजाह वारियर्स की टीम पहले बल्लेबाजी की थी और 20 ओवर में 7 विकेट पर 174 रन बनाए थे जिसके बाद डेजर्ट वाइपर की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 167 रन ही बना सकी. इस तरह के शारजाह वारियर्स की टीम यह मैच 7 रन से जीतने में सफल रही. लेकिन मैच हारके भी मुनरो ने 'स्पोर्ट्समैनशिप से' फैन्स का दिल जीत लिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं