
Scotland vs New Zealand, 2nd T20I: दूसरे टी-20 में न्यूजीलैंड को 102 रनों से जीत मिली. स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच में कीवी टीम के बल्लेबाजों ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 5 विकेट पर 254 रन बनाए जिसके जवाब में स्कॉटलैंड की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 152 रन ही बना सकी. इस मैच में जहां कीवी बल्लेबाजों ने तूफानी पारी खेली तो वहीं दूसरी ओर गेंदबाज ईश सोढ़ी (Ish Sodhi) ने एक ऐसा कैच लपका जिसे देखकर आप भी चौंक जाएंगे. दरअसल यह कैच इतना खतनाक था कि गेंदबाज सोढ़ी को भी यकीन नहीं हुआ.
हुआ ये कि स्कॉटलैंड के बल्लेबाज क्रिस ग्रीव्स ने सोढ़ी की गेंद पर हवाई शॉट गेंदबाज के सिर के ऊपर से मारने की कोशिश की, बल्ले पर गेंद लगते ही रॉकेट के स्पीड के साथ गेंदबाज की ओर गई, ऐसे में ईश सोढ़ी ने अपने एक हाथ को उठाया और गेंद उनके हाथ से चिपक गई मानों हथेली पर चुंबक लगा हो.
बल्लेबाज ग्रीव्स भी अपनी किस्मत पर हैरान रह गए और पवेलियन के लिए मुड़ गए तो वहीं गेंदबाज सोढ़ी ने गेंद को हवा में उछालकर कैच लेने का जश्न मनाया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
वहीं, न्यूजीलैंड के मार्क चैपमैन ने 44 गेंद पर 83 रन की पारी खेली जिसमें 5 चौके और 7 छक्के शामिल रहे. इसके अलावा माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) ने 25 गेंद पर 61 रन बनाकर टीम के स्कोर को 254 रन पर ले जाने में सफल रहे. ब्रेसवेल ने अपनी तूफानी पारी में 8 चौके और 3 छक्के लगाए.
* क्यों जिम्बाब्वे दौरे से बाहर हुए केएल राहुल, खुद बताया इसके पीछे का कारण
* जिंबाब्वे दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम का ऐलान, कई चेहरों की हुई वापसी
* TNPLमें 'शाहरूख खान' ने आखिरी ओवर में बाजीगरी दिखाकर पलटा मैच, तूफानी अर्धशतकीय पारी खेल मचाया धमाल
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं