विज्ञापन
This Article is From Aug 17, 2023

सबसे रोमांचक 5 गेंद, जिसने भी देखा दंग रह गया, आखिरी बॉल पर ऐसा ड्रामा बॉलीवुड फिल्मों का भी नहीं होता, Video

Watch last 5 ball adventure video viral, हुआ ये कि ओवल इनविंसिबल्स और लंदन स्पिरिट  (Oval Invincibles vs London Spirit, 21st Match) के बीच मैच खेला गया. इस मैच में आखिरी गेंद पर लंदन स्पिरिट टीम को जीत के लिए 3 रन चाहिए थे और वह भी फ्री हिट गेंद पर, लेकिन इनविंसिबल्स  के गेंदबाज सैम कुरेन (Sam Curran) ने कुछ ऐसा कमाल कर दिया जिसने फैन्स को झूमने पर मजबूर कर दिया.

सबसे रोमांचक 5 गेंद, जिसने भी देखा दंग रह गया, आखिरी बॉल पर ऐसा ड्रामा बॉलीवुड फिल्मों का भी नहीं होता, Video
Watch last 5 ball adventure video viral

'क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है',  इसमें कोई शक नहीं है. क्रिकेट के मैदान पर जब तक आखिरी गेंद न फेंकी जाए किसी भी टीम को पहले से विजेता या हारी हुई टीम नहीं मान लेनी चाहिए. ऐसा ही नजारा एक बार फिर देखने को मिली है. इस बार द हंड्रेड 2023 (The Hundred Mens Competition 2023) टूर्नामेंट के 21वें मैच में कुछ ऐसा हुआ है जिसने फैन्स को दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया.  हुआ ये कि ओवल इनविंसिबल्स और लंदन स्पिरिट  (Oval Invincibles vs London Spirit, 21st Match) के बीच मैच खेला गया. इस मैच में आखिरी गेंद पर लंदन स्पिरिट टीम को जीत के लिए 3 रन चाहिए थे और वह भी फ्री हिट गेंद पर, लेकिन इनविंसिबल्स  के गेंदबाज सैम कुरेन (Sam Curran) ने कुछ ऐसा कमाल कर दिया जिसने फैन्स को झूमने पर मजबूर कर दिया.

दरअसल, सैम कुरेन का जो ओवर का वह ओवर किसी बॉलीवुड फिल्म के 'क्लाइमैक्स'  से कम दिलचस्प नहीं था.  हुआ ये कि जब कुरेन गेंदबाजी करने आए तो विरोधी टीम लंदन स्पिरिट को 5 गेंद पर 17 रन की दरकार थी. ऐसे में लक्ष्य तो मुश्किल ही था लेकिन इस 5 गेंद ने रोमांच की सारी हदें पार कर दी. 

आखिरी 5 गेंद पर हुआ अजब-गजब
इस आखिरी 5 गेंद पर रोमांच की सारी हदें पार हो गई. दरअसल, इन 5 गेंदों में शानदार बल्लेबाजी, फील्डिंग और गेंदबाजी देखने को मिली, जिसने भी यह आखिरी के 5 गेंद देखी उसके होश उड़ गए थे. यही नहीं आखिरी गेंद पर लंदन स्पिरिट को 4 रन बनाने थे लेकिन गेंदबाज कुरेन ने इस आखिरी गेंद पर कोई रन नहीं दिया और उनकी टीम जीत का जश्न मनाने लगी. लेकिन तभी मैदानी अंपायर ने गेंद को 'नो बॉल 'करार दे दिया. जिससे सामने वाले बल्लेबाज को फ्री हिट पर अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए केवल 3 रन बनाने थे. ऐसे में अब पूरा दबाव सैम कुरेन पर था, लेकिन इसके बाद जो हुआ उसने फैन्स का माथा ठनका दिया. 

हुआ ये कि कुरेन ने आखिरी गेंद शानदार फेंकी जो सीधे मीडिल स्टंप पर जाकर लगी और बल्लेबाज बोल्ड हो गया, चूकि गेंद फ्री हिट थी जिसके कारण बल्लेबाज आउट नहीं हुआ लेकिन आखिरी गेंद पर बल्लेबाज 3 रन भी नहीं बना पाया जिससे इनविंसिबल्स की टीम यह मैच 2 रन से जीतने में सफल हो गई. सैम कुरेन के 5 गेंद ने फैन्स को रोमांच के सागर में गोते लगाने का भरपूर मौका दिया, इस ओवर का वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: