भारत को मिला अगला ‘मिस्ट्री स्पिनर’, U19 WC में करिश्माई गेंद से बल्लेबाज को किया बोल्ड, ICC भी चौंका- Video
आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के 14वें सीजन की शुरुआत 14 जनवरी से हो चुकी है. भारत ने अपने पहले मैच में साउथ अफ्रीका को हराकर टूर्नामेंट में शानदार शुरूआत की है
- Posted by Vishal Kumar
- Updated: January 17, 2022 08:22 PM IST

हाईलाइट्स
- भारत को मिला नया मिस्ट्री गेंदबाज विक्की ओस्तवाल
- पहले ही मैच में विक्की ओस्तवाल ने गेंदबाजी से किया कमाल
- साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में चटकाए 5 विकेट
आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के 14वें सीजन की शुरुआत 14 जनवरी से हो चुकी है. भारत ने अपने पहले मैच में साउथ अफ्रीका को हराकर टूर्नामेंट में शानदार शुरूआत की है. पहले मैच में साउथ अफ्रीका को भारत अंडर 19 टीम ने 45 रन से हरा दिया. भारत की जीत में जहां कप्तान यश ढूल ने शानदार खेल दिखाया और 82 रन बनाए. धुल की बल्लेबाजी शानदार रही जिसके दम पर टीम ने 232 का स्कोर किया था लेकिन दूसरी साउथ अफ्रीकी पारी के दौरान भारत के युवा बाएं हाथ के स्पिनर क्की विओस्तवाल (left-arm spinner Vicky Ostwal)ने तो कमाल कर दिया औऱ 5 विकेट लेकर भारत को जीत दिला दी. विक्की प्रतिभाशाली लेफ्ट-आर्म ऑर्थोडॉक्स स्पिनर हैं और उन्होंने जिस अंदाज में मैच में अपनी गेंदों को अपने इशारे पर पिच पर नचाया उसे देखकर आईसीसी भी चौंक गया है.
दरअसल साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में विक्की ने युवा अफ्रीकी बल्लेबाज मिकी कोपलैंड (Mickey Copeland) को बोल्ड किया उसने हर किसी को चौंका दिया.
जिस गेंद पर कोपलैंड बोल्ड हुए वह परफेक्ट लेग स्पिन गेंद थी जो पिच पर टप्पा खाकर बल्लेबाज को चकमा देते हुए ऑफ स्टंप उड़ा ले गई. इस गेंद को देखकर विक्की ने भविष्य में उम्मीदें जगा दी है. वर्तमान क्रिकेट में इस समय राशिद खान ऐसे लेग स्पिनर हैं जो सही मायने में अपनी लेग स्पिन गेंदबाजी से बल्लेबाजों को परेशान करने में सफल रहे हैं. भारत की बात करें तो इस समय युजवेंद्र चहल कुछ हद तक अपनी रहस्य भरी गेंद से बल्लेबाजों को सफाया करने में सफल रहते हैं. वहीं, भारत की लेटेस्ट पीढ़ी में रवि बिश्नोई ऐसे युवा लेग स्पिनर हैं जिसके लिए भारतीय सीनियर टीम के दरवाजे खुलने ही वाले हैं.
PAK स्पिनर यासिर शाह के 'भाई' ने मचाई खलबली, जादुई गेंद से बल्लेबाज को किया बोल्ड- Video
Promoted
वहीं, अब अपनी गेंदबाजी से विक्की ने दिखा दिया है कि वो आने वाले समय में भारत के सीनियर टीम में जाने के लिए सही उम्मीदवारी पेश कर सकते हैं लेकिन इसके लिए उन्हें इस अंडर 19 विश्व कप में धमाल मचाना होगा. आईसीसी ने उनकी गेंदबाजी को देखकर अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'बल्लेबाजी की सफाई करते हुए विक्की ओस्तवाल'
अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली के लिए लिखा इमोशनल पोस्ट.