विज्ञापन
This Article is From Mar 25, 2020

कोरोनावायरस से लोगों को जागरूक करने के लिए ईश सोढी ने निकाला ऐसा नायाब तरीका, देखें VIDEO

न्यूजीलैंड के स्पिनर ईश सोढी (Ish Sodhi) ने कोरोनावायस ((coronavirus)) के दौरान लोगों को घरों में खुद को आइसोलेट में रखने के लिए एक नया तरीका ढूंढा है. सोढी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हैं और उनकी टीम ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है

कोरोनावायरस से लोगों को जागरूक करने के लिए ईश सोढी ने निकाला ऐसा नायाब तरीका, देखें VIDEO
रैप सॉन्ग के जरिए लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी ईश सोढ़ी ने
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
रैप सॉन्ग के जरिए लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी ईश सोढ़ी ने
ईश सोढ़ी आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हैं
कोरोनावायरस के कारण आईपीएल भी रद्द होने के कगार पर

न्यूजीलैंड के स्पिनर ईश सोढी (Ish Sodhi) ने कोरोनावायस ((coronavirus)) के दौरान लोगों को घरों में खुद को आइसोलेट में रखने के लिए एक नया तरीका ढूंढा है. सोढी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हैं और उनकी टीम ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें सोढी कुछ रैप सॉन्ग के जरिए लोगों से घरों में ही रहने की अपील कर रहे हैं. टीम ने टवीट में कहा, "कॉन्सर्ट के लिए कहीं मत जाएं। ईश सोढी खुद आपके पास कॉन्सर्ट लेकर आ रहे हैं. घर में रहिए और सुरक्षित रहिए." वीडियों में दिख रहा है कि सोढी मास्क पहने हुए हैं. उनका यह वीडियो उनके आधिकारिक इंस्टाग्राम पर भी है. सोढी ने 1.25 मिनट का यह रैप सॉन्ग अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है, जो वायरल हो रहा है.सोढी ने इंग्लिश में यह रैप सॉन्ग गाया है। सोढी भी 14 दिन के लिए सेल्फ आइसोलेशन में हैं. सोढी के द्वारा पोस्ट किया गया यह वीडियो राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals ) ने भी अपने ट्विटर पर पोस्ट किया है. हाल ही में न्यूजीलैंड की टीम तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थी, सीरीज का पहला मैच दर्शकों के बगैर खाली स्टेडियम में खेला गया था और इसके बाद यह सीरीज रद्द कर दी गई थी और कीवी टीम स्वदेश लौटे गई थी.

बता दें कि कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए आईपीएल को स्थगित कर दिया गया है, वैसे पूरे भारत में लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया है जिससे अब आईपीएल होने पर संशय मंडरा रहा है. बीसीसीआई अध्यक्ष गांगली ने एक बयान दिया है जिसमें उन्होंने कहा कि आईपीएल होगा या नहीं इसके बारे में वो नहीं जानते हैं.

गौरतलब है कि भारत में 600 से ज्यादा लोग वायरस से संक्रमित हो गए हैं तो वहीं 11 लोगों की मौत हो गई है. ऐसे में पूरी दुनिया में खेल प्रतियोगिता को रोक दिया गया है. (इनपुट आईएनस से भी)

वीडियो: करियर को लेकर विराट कोहली का बड़ा बयान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com