
Naseem Shah SL vs PAK 2nd Test: 21 साल के नसीम शाह (Naseem Shah) ने एक बार फिर अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को हैरान और परेशान कर दिया है. श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तानी युवा गेंदबाज ने घातक गेंदबाजी कर श्रीलंकाई बल्लेबाजों को चौंका दिया. ये खबर लिखे जाने तक नसीम ने 2 विकेट चटका लिए हैं. नसीम ने पहले श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (Dimuth Karunaratne) को बोल्ड किया तो वहीं, सबसे अनुभवी श्रीलंकाई बैटर एंजेलो मैथ्यूज को चकमा देकर विकेटकीपर के हाथों कैच कराया. बता दें कि दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका ने ट़स जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था.
नसीम की घातक गेंदबाजी
श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन उनका यह फैसला सही साबित नहीं हुआ. ऐसा इसलिए क्योंकि नसीम ने अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को पवेलियन जाने पर मजबूर कर दिया. बता दें कि जिस अंदाज में नसीम शाह ने मैथ्यूज को विकेटकीपर द्वारा कैच कराकर पवेलियन की राह दिखाई, वह गेंद देखने लायक थी. दरअसल, मैथ्यूज जिस गेंद पर आउट हुए, उस गेंद ने उनको कंफ्यूज कर दिया. यही कारण था कि गेंद उनके बल्ले से लगकर विकेटकीपर के पास गई.
हुआ ये कि मैथ्यूज ने पहले गेंद को खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद इतनी शानदार थी कि बैटर को गेंद की लाइन से बल्ला हटाने की जरूरत पड़ी लेकिन तब तक गेंद ने अपना कमाल कर दिया था. गेंद बल्ले से लग सीधे विकेटकीपर के पास चली गई और मैथ्यूज आउट हो गए. सोशल मीडिया पर नसीम की इस गेंद की भरपूर तारीफ हो रही है.
The beautiful setup of Naseem Shah to Matthews Maintaining a line n length to get an edge eventually 🔥 pic.twitter.com/aTTlSC8eJn
— Taimoor Zaman (@taimoorze) July 24, 2023
बता दें कि श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच पहला टेस्ट मैच पाकिस्तान ने 4 विकेट से जीत लिया था. सीरीज को बचाने के लिए श्रीलंका को हर हाल में यह टेस्ट मैच जीतना होगा, ड्रा रहने के बाद भी पाकिस्तान यह टेस्ट सीरीज जीत जाएगा.
--- ये भी पढ़ें ---
* VIDEO: मां ने फोन पर दिया आशीर्वाद, तो मुकेश कुमार का खुल गया खाता, पेसर बोले कि मां यह नहीं जानतीं...
* तूफानी थ्रो के आगे फेल 'सुपरफिट' विराट कोहली, ऐसे हुए रन आउट, गुस्से से पटका बल्ला, Video
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं