
Arjun Tendulkar IPL: क्रिकेट के मैदान पर हर दिन खिलाड़ियों के लिए नया होता है. किसी एक दिन खिलाड़ी मैच का हीरो बनता है तो किसी रोज खिलाड़ी मैच का विलेन भी बन जाता है. ऐसा ही कुछ अब आईपीएल मे अर्जुन तेंदुलकर के साथ हुआ है. आईपीएल करियर के पहले दो मैच अर्जुन के लिए शानदार रहे लेकिन तीसरा मैच अच्छा नहीं रहा, हालांकि, पंजाब किंग्स (Arjun Tendulkar vs Punjab Kings) के खिलाफ मैच में अर्जुन ने अपनी सटीक यॉर्कर पर प्रभसिमरन सिंह को LBW आउट कर कमाल कर दिया था लेकिन जब वो अपना दूसरा स्पैल लेकर आए तो फिर उनके 6 गेंदों पर जबरदस्त धुनाई हुई.
— Guess Karo (@KuchNahiUkhada) April 23, 2023
YORKED!
— IndianPremierLeague (@IPL) April 22, 2023
Arjun Tendulkar gets Prabhsimran Singh out with a ripper 🔥🔥
Follow the match ▶️ https://t.co/FfkwVPpj3s #TATAIPL | #MIvPBKS pic.twitter.com/W3kIQZ7Xyq
पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की पारी में 16वां ओवर अर्जुन लेकर आए थे, क्रीज पर सैम कुरेन और हरप्रीत भाटिया मौजूद थे. अर्जुन के इस ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने जमकर धुनाई की और 31 रन बटोर लिए. बता दें कि अर्जुन IPL इतिहास में मुंबई इंडियंस की ओर से एक ओवर में सबसे ज्यादा रन देने वाले दूसरे गेंदबाज भी बन गए. इस मामले में पहले नंबर पर डेनियल सैम्स हैं जिन्होंने पिछले सीजन में केकेआर के खिलाफ एक ओवर में 35 रन लुटाए थे.
वहीं, जब इस ओवर में अर्जुन की धुनाई हो रही थी तो कप्तान रोहित काफी हैरान और चिंतित हो गए थे. रोहित (Rohit Sharma) के चेहरे पर निराशा झलक रही थी. मैच में अर्जुन ने 3 ओवर की गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने 48 रन दिए.
— Guess Karo (@KuchNahiUkhada) April 23, 2023
इसके अलावा जब अर्जुन के ओवर में चौके और छक्के पड़ रहे थे तो उस समय पिता तेंदुलकर ड्रेसिंग रूम में बैठकर मैच को देख रहे थे. सचिन के चेहरे पर भी निराशा के भाव देखे जा सकते थे.
--- ये भी पढ़ें ---
* IPL 2023: 'सूर्या फिर चमका' पंजाब के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेल सूर्यकुमार यादव ने यह बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम
* "मुझे नहीं पता..." गुजरात के खिलाफ जीता हुआ मुकाबले हारने पर KL Rahul ने कही ये बात
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं