विज्ञापन
This Article is From Feb 23, 2024

Watch: "और इन लोगों को देश के लिए खेलने में.....", अय्यर का यह वीडियो हुआ लीक, तो फैंस मार रहे कुछ ऐसे ताने

Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर ने हाल ही में कमर दर्द के बाद आखिरी तीन टेस्ट मैच से हटने का फैसला किया. लेकिन यह वीडियो तो कुछ और ही कह रहा है

Watch:  "और इन लोगों को देश के लिए खेलने में.....", अय्यर का यह वीडियो हुआ लीक, तो फैंस मार रहे कुछ ऐसे ताने
Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर की मुश्किलें खासी बढ़ सकती हैं
नई दिल्ली:

इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार को रांची में चौथा टेस्ट शुरू हो चुका है, तो उधर Women's Premier League भी शुरू हो चुकी है, तो इन टूर्नामेंटों के बीच चर्चा इशान किशन (Ishan Kishan) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को लेकर हो रही है. एक तरफ पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) एक के बाद एक 'बम' फोड़ते हुए BCCI और इन खिलाड़ियों के लिए असहज स्थिति पैदा कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ इन क्रिकेटरों की गलती पूरे मामले में आग में घी डालने का काम कर रही है. शुक्रवार को ही शुरू हुए रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2024)  में स्टार क्रिकेटरों के गायब रहने और ट्रेनिंग करने को लेकर सवाल पठान ने उठाया तो उधर श्रेयस अय्यर के एक लीक हुए वीडियो ने फैंस को गुस्से से लाल पीला कर दिया. अय्यर का एक वीडियो लीक हुआ है और इसमें वह एक विज्ञापन की शूटिंग कर रहे हैं. इस वीडियो का लीक होना भर था कि फैंस का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया. आप खुद देखिए कि क्या-क्या सुनना पड़ रहा है अय्यर को. 

आप देखिए 

करम दर्द को लेकर ताने कसे जा रहे हैं

गलती करोगे, तो सोशल मीडिया छोड़ेगा नहीं

देखिए रणजी ट्रॉफी को लेकर सीधे ताने मारे जा रहे हैं

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: