
Abdul Samad: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर मैच फिनिश करने वाले अब्दुल समद ने अपने दोस्त उमरान मलिक (Umran Malik) के साथ बातचीत की और बताया कि उन्होंने कैसे मैच को फिनिश किया. अब्दुल ने उमरान को बताया कि, 'मैं बस गेंद को अपने पाले में गिरने का इंतजार कर रहा था. मुझे पता था कि गेंद यदि मेरे पाले में आएगी तो मैं मैच को फिनिश कर दूंगा'. अब्दुल ने ये भी बताया कि, 'जब वो आउट हो गए थे तो उन्हें कैसा लगा था'. इसपर जम्मू कश्मीर के क्रिकेटर ने कहा कि, मैं शॉट मारकर रन लेने के लिए भागा था. मुझे पहली नजर में लगा था कि गेंद सीमा रेखा के बाहर चले जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ, लेकिन मैंने अंपायर को देख लिया था कि गेंद नो बॉल हो गई थी. तब मैंने जानेसन को कहा कि भागकर 2 रन लेना है लेकिन, तब तक गेंद डेड हो गई थी.'
मैच फिनिश नहीं कर पाने से निराशा होती थी
इसके अलावा अब्दुल ने ये भी कहा कि, 'टीम ने उन्हें मैच फिनिश करने की जिम्मेदारी दी है लेकिन इसी सीजन में मैं कुछ मौकों पर मैच को फिनिश नहीं कर पाया था, जिससे मुझे निराशा जरूर होती थी लेकिन हर बार मैच फिनिश नहीं हो सकता, लेकिन इस बार सौभाग्य से गेंद मेरे पाले में गिरी, और मैं जानता था कि इस गेंद पर क्या कर सकता हूं.' इस वीडियो को आईपीएल के सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया गया है. वीडियो में उमरान मस्ती करते हुए भी नजर आते हैं. उमरान कहते हैं कि 'उन्होंने 8-9 केक ऑर्डर किए हैं और सोचिए कि समद के साथ क्या होगा? इसके बाद अब्दुल समद रिप्लाई में कहते हैं कि वो होटल पहुंचकर अपने कमरे में भाग जाएंगे क्योंकि सब उमरान की तरह पागल हैं.'
Jaipur witnessed an epic finish to the chase after Abdul Samad smacked a maximum on the final ball 🧡
— IndianPremierLeague (@IPL) May 8, 2023
Hear from the man of the moment who decodes that dramatic final over with Umran Malik 👌🏻
Full Interview 🎥🔽 #TATAIPL | #RRvSRH https://t.co/GBMlglVtEf pic.twitter.com/icWJcMpVyH
उमरान ने बातचीत में कहा कि, यह काफी अच्छा है. अब तो पार्टी होगी, होटल में हम केक लगाएंगे और इसका भरपूर जश्न मनाएंगे. बता दें कि उमरान और अब्दुल दोनों जम्मू कश्मीर से तालुक रखते हैं.
--- ये भी पढ़ें ---
* "2,6,2,1,1,1NB, 6... आखिरी ओवर में हुआ फुल ड्रामा, अब्दुल समद ने ऐसे छीना राजस्थान से जीता हुआ मैच
* विराट कोहली हुए राशिद खान के फैन, कमाल कैच को देखकर किया ऐसा कॉमेंट - Video
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं