
Aus Vs Ind 2nd T20I: दूसरे टी-20 में भारत की शानदार जीत के बाद भारतीय पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) को ट्रोल करते हुए मीम्स (Mems) शेयर किया है जो खूब वायरल हो रहा है. दरअसल ऑस्ट्रेलियाई सीरीज के शुरूआत में माइकल वॉन ने ट्वीट किया था और उसमें लिखा था कि, 'मुझे लगता है कि ऑस्टेलियाई टीम तीनों फॉर्मेट में भारत को हरा देगी." इंग्लैंड पूर्व कप्तान के उसी ट्वीट को लेकर वसीम जाफर ने मीम्स शेयर किया. जाफर ने बॉलीवुड फिल्म “गैंग्स ऑफ वासेपुर” में अभिनेता मनोज वाजपेयी वाली तस्वीर को मीम्स बनाकर शेयर किया है. जाफर ने वॉन के द्वारा किए गए शुरूआती भविष्यवाणी पर निशाना साधते हुए इंग्लिश पूर्व कप्तान को ट्रोल किया है.
38 साल की उम्र में रिटायरमेंट से लौटा यह क्रिकेटर, 2019 में लिया था संन्यास
#AusvInd https://t.co/TPjLgHAvO7 pic.twitter.com/xxAGUiyRuG
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) December 6, 2020
Memers watching wasim bhai:- pic.twitter.com/n48e40nCk3
— آفتاب (@Devastated_Soul) December 6, 2020
— Professor ngl राजा बाबू (@GaurangBhardwa1) December 6, 2020
सोशल मीडिया पर जाफर का यह अंदाज फैन्स को काफी भा रहा है. जमकर क्रिकेट फैन्स कमेंट भी कर रहे हैं. वहीं, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने भारत की टी-20 सीरीज जीत पर ट्वीट किया और माना कि उनकी भविष्य़वाणी गलत साबित हुई, लेकिन उन्होंने अपने ट्वीट में आगे ये भी लिखा कि, टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम ही जीत हासिल करने में सफल रहेगी.
Got my prediction slightly wrong ... India lost the ODI series ... Have Won the T20 series which I didn't predict ... But they will lose the Test series ... #OnOn #2out3aintBad #AUSvIND
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) December 6, 2020
सिडनी में खेले गए दूसरे टी-20 में भारत को 6 विकेट से जीत मिली, जिसमें हार्दिक पंड्या ने धमाकेदार बल्लेबाजी की., पंड्या ने 42 रन की पारी खेलकर भारत को जीत दिला दी. हार्दिक को उनकी तूफानी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 194 रन 20 ओवर में बनाए थे. भारत की ओर से टी नटराजन ने कमाल की गेंदबाजी की और 4 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट लेने में सफल रहे थे.
भारत की ओर से धवन ने 52 और कोहली ने 40 रन बनाकर भारत की जीत में अहम योगदान दिया था. भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा टी-20 मैच सिडनी में ही 8 दिसंबर को खेला जाएगा.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं